इंदौर।शहर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले हाईकोर्ट एडवोकेट की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. (indore suicide case) घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. आत्महत्या के कारण का पता नही लगा है. मृतक महिला बृजेश्वरी का विवाह 2019 में पुष्पेंद्र सिंह से हुआ था पुलिस ने मृतिका के मायके पक्ष के परिवार वालों को भी जानकारी दी है. पुलिस परिजन के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.
11 माह की बच्ची के सामने आत्महत्या:घटना के वक्त मृतक महिला की 11 माह की बच्ची घर के अंदर ही मां के सामने थी. देर शाम तक एडवोकेट पुष्पेंद्र सिंह अपने घर पहुंचे तो काफी देर तक खटखटाने के बाद दरवाजा नहीं खुला. बच्चे की रोने की आवाज आने लगी जिसके बाद आसपास के लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा की पत्नी आत्महत्या कर चुकी थी. तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस ने मृतका के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है.