इंदौर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ बड़ी संख्या में कृषि कॉलेज के छात्र और एमपीपीएससी के छात्र पिछले दिनों इंदौर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. लेकिन इसी दौरान वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज करते हुए छात्रों को खदेड़ दिया था. कृषि कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचकर शिकायत की.
CM Shivraj का घेराव करने पहुंचे MPPSC के छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा, बरसाई गई लाठियां
मांगें नहीं मानी तो उग्र आंदोलन :छात्रों का कहना है कि वह पिछले 40 दिनों से अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री इन्दौर आए थे तो उनसे बात करने के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर वे लोग पहुंचे थे. लेकिन इसी दौरान वहां पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने लाठीचार्ज कर दिया. छात्रों ने पुलिस कमिश्नर को चेतावनी दी कि यदि आने वाले दिनों में अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. पुलिस कमिश्नर हरि नारयण चारि मिश्र ने इस पूरे मामले में छात्रों के आवेदन पर निरपेक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Indore police lathicharge students, Students raised demand, Action against police officers, Police lathicharge students