इंदौर।सुसाइड की घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के न्यू गोरी नगर की है. 17 साल की कुमारी शैली ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब घर पर पिता पहुंचे तो शैली को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शैली के परिजनों के बयान लिए हैं. इसमें बताया जा रहा है कि शैली और उसकी बड़ी बहन सिमरन 6 माह से अक्षरा एकेडमी से एयरहोस्टेज की तैयारी कर रही थी.
Indore Suicide News एयर होस्टेस की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट जब्त - सुसाइड नोट जब्त
इंदौर में एयर होस्टेस की तैयार कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर (Student air hostess suicide) आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि अंग्रेजी में कमजोर होने के कारण उसने ये कदम उठाया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
![Indore Suicide News एयर होस्टेस की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट जब्त Indore Student preparing air hostess committed suicide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17039477-thumbnail-3x2-suicide-aspera.jpg)
हर पहलू की जांच कर रही पुलिस :शैली की अंग्रेजी कमजोर थी. वह बीते कुछ दिनों से इसी बात को लेकर हताश रहती थी. उसने अंग्रेजी की कोचिंग भी ज्वाइन की थी. शनिवार को उसका इंटरव्यू था. इससे पहले उसने शुक्रवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह भी जांच की जा रही है कि कोचिंग संस्थान की ओर से उस पर किसी तरह का कोई दबाव तो नहीं बनाया जा रहा था. परिजनों के मुताबिक पुलिस ने जांच शुरू की है. पुलिस ने मृतका का सुसाइड नोट भी जब्त किया है. पुलिस जांच अधिकारी राजकुमार का कहना है कि मामले की जांच जारी है.