मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किस ओर जा रहे आज के बच्चे, होमवर्क न करने पर नाबालिग छात्र ने तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग - इंदौर छात्र छलांग

Indore Student Jumped: इंदौर में होमवर्क न करने पर एक छात्र ने डर के चलते स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. छात्र को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

Indore Student jumped
छात्र ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 6:03 AM IST

क्या बोलीं वाइस प्रिसिंपल

इंदौर।वर्तमान में ज्यादातर युवा डिप्रेशन और नकारात्मक का शिकार हो रहे हैं. जिसके चलते लोग अलग-अलग तरीके से आत्मघाती कदम उठाते हैं. ऐसा ही कुछ मामला इंदौर से सामने आया है. जहां एक छात्रा होमवर्क करके स्कूल नहीं गई थी. टीचर की डांट से डरकर छात्र ने स्कूल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी. कहा जा रहा है कि होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने छात्रा को कई बार डांट लगाई थी. जिससे डिप्रेशन में आकर उसने ऐसा कदम उठाया. मामले की पुलिस जांच कर रही है.

स्कूल नहीं जाता था छात्रा:दरअसल, मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर में स्थित एक स्कूल का है. स्कूल में पढ़ने वाले एक 13 वर्षीय छात्र ने होमवर्क न करके आने पर स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी का कहना है कि ''4 जनवरी को स्कूल की तीसरी मंजिल से कूंदने का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्र 12-13 दिन से स्कूल नहीं गया था. क्षेत्र के ही आसपास के गार्डन में घूमता फिरता रहता था और स्कूली समय काट रहा था. जिसकी सूचना स्कूल संचालक टीचर द्वारा बच्चों के परिजनों को दी गई थी.''

यहां पढ़ें...

तीसरी मंजिल से छात्र ने लगाई छलांग:जिसके डर के कारण बच्चा स्कूल पहुंचा और फिर तीसरी मंजिल से छलांग लगाई और रोड पर जा गिरा. फिर तत्काल नीचे खड़े कुछ लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं बच्चों के दोनों पैरों का भी ऑपरेशन किया गया है. बच्चे के पिता एक निजी वर्कशॉप में नौकरी करते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है, तो वहीं घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि बच्चा अचानक से नीचे आकर गिरा है .

Last Updated : Jan 6, 2024, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details