इंदौर।वर्तमान में ज्यादातर युवा डिप्रेशन और नकारात्मक का शिकार हो रहे हैं. जिसके चलते लोग अलग-अलग तरीके से आत्मघाती कदम उठाते हैं. ऐसा ही कुछ मामला इंदौर से सामने आया है. जहां एक छात्रा होमवर्क करके स्कूल नहीं गई थी. टीचर की डांट से डरकर छात्र ने स्कूल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी. कहा जा रहा है कि होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने छात्रा को कई बार डांट लगाई थी. जिससे डिप्रेशन में आकर उसने ऐसा कदम उठाया. मामले की पुलिस जांच कर रही है.
स्कूल नहीं जाता था छात्रा:दरअसल, मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर में स्थित एक स्कूल का है. स्कूल में पढ़ने वाले एक 13 वर्षीय छात्र ने होमवर्क न करके आने पर स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी का कहना है कि ''4 जनवरी को स्कूल की तीसरी मंजिल से कूंदने का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्र 12-13 दिन से स्कूल नहीं गया था. क्षेत्र के ही आसपास के गार्डन में घूमता फिरता रहता था और स्कूली समय काट रहा था. जिसकी सूचना स्कूल संचालक टीचर द्वारा बच्चों के परिजनों को दी गई थी.''