मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore:तेज आंधी के कारण दीवार गिरी, एक परिवार के 3 लोग घायल,घंटों गुल रही बिजली

इंदौर में रविवार रात आई तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर हादसे हुए. दीवार गिरने से पति-पत्नी और उनका बच्चा घायल हो गए. बच्चे की हालत गंभीर है. इसके अलावा तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ व बिजली तार भी गिर गए. जिससे कई क्षेत्रों में घंटों बिजली गायब रही.

Indore strong storm 3 people of family injured
तेज आंधी के कारण दीवार गिरने से एक परिवार के 3 लोग घायल

By

Published : May 29, 2023, 1:18 PM IST

Updated : May 29, 2023, 1:28 PM IST

इंदौर।रविवार देर रात शहर में 40 से 50 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं. इस कारण कई क्षेत्रों में पेड़ों के गिरने के साथ ही कई घरों के चद्दर उड़ गए. इस दौरान कई जगहों पर बिजली तार टूटने के कारण रहवासियों को रात जागकर गुजारनी पड़ी.उधर, बाणगंगा में पड़ोसी के मकान की दीवार गिरने से घर में सो रहे पति पत्नी और ढाई साल की बच्ची हादसे का शिकार हो गए. जिसमें बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. इसका उपचार एमवाय हॉस्पिटल में जारी है. घायल पति-पत्नी को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

मकान पर गिरी दीवार :बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित सांवेर रोड के भवानी नगर में आंधी मजदूर परिवार पर कहर बनकर बरपी. उनका आशियाना टूट गया तो वहीं पड़ोसी के मकान की दीवार उनके मकान पर आ गिरी. घर के नजदीक रहने वाले दीपक पाटीदार का कहना है कि तेज आंधी के कारण भगत ठाकुर के मकान पर पड़ोसी की दीवार गिरी. जिसमें भगत ठाकुर, बबली ठाकुर और उनकी ढाई साल की बच्ची प्रियांशी ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद मौके पर पड़ोसी पहुंचे और रेस्क्यू किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई स्थानों पर पेड़ गिरे :रविवार रात को उज्जैन में जमकर तेज हवा चली और उसके बाद इंदौर में भी इसी तरह का आलम रहा. इदौर में 40 से 50 किलो प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं. जिसके कारण कई घरों की चादर उड़ गईं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई क्षेत्रों में पेड़ भी गिर गए. कई क्षेत्रों की बिजली कई घंटे गुल रही. जिसके बाद विद्युत वितरण कंपनी ने मोर्चा संभालते हुए विभिन्न क्षेत्रों में लाइट को दुरुस्त किया. नगर निगम ने सड़क पर गिरे पेड़ों को देर रात ही हटा दिया.

Last Updated : May 29, 2023, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details