इंदौर।रविवार देर रात शहर में 40 से 50 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं. इस कारण कई क्षेत्रों में पेड़ों के गिरने के साथ ही कई घरों के चद्दर उड़ गए. इस दौरान कई जगहों पर बिजली तार टूटने के कारण रहवासियों को रात जागकर गुजारनी पड़ी.उधर, बाणगंगा में पड़ोसी के मकान की दीवार गिरने से घर में सो रहे पति पत्नी और ढाई साल की बच्ची हादसे का शिकार हो गए. जिसमें बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. इसका उपचार एमवाय हॉस्पिटल में जारी है. घायल पति-पत्नी को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
मकान पर गिरी दीवार :बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित सांवेर रोड के भवानी नगर में आंधी मजदूर परिवार पर कहर बनकर बरपी. उनका आशियाना टूट गया तो वहीं पड़ोसी के मकान की दीवार उनके मकान पर आ गिरी. घर के नजदीक रहने वाले दीपक पाटीदार का कहना है कि तेज आंधी के कारण भगत ठाकुर के मकान पर पड़ोसी की दीवार गिरी. जिसमें भगत ठाकुर, बबली ठाकुर और उनकी ढाई साल की बच्ची प्रियांशी ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद मौके पर पड़ोसी पहुंचे और रेस्क्यू किया.