इंदौर। नकली सोने के सिक्के दिखाकर लूट और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के सरगना को एसटीएफ इंदौर ने गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरोह के दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. एसटीएफ ने आरोपी से 185 नकली सोने के सिक्के बरामद किए हैं.बीते कई दिनों से इंदौर पुलिस को सोने के सिक्के की धोखाधड़ी संबंधित शिकायतें आ रही थी.
इंदौर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 185 नकली सोने के सिक्कों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - indore stf
इंदौर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने आरोपी से 185 नकली सोने के सिक्के भी बरामद किए हैं.
185 नकली सोने के सिक्कों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
जिसमें एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आरोपी छोटू, रंजीत और गुलाब द्वारा इन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. जिस पर एसटीएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रंजीत को गिरफ्तार किया है.पूछताछ में पता चला है कि बेशकीमती रत्न और सोने के सिक्के का लालच देकर यह गिरोह धोखाधड़ी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी से और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
Last Updated : Oct 23, 2019, 7:40 PM IST