मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दोमुहां सांप के साथ आरोपियों को इंदौर एसटीएफ ने किया गिरफ्तार - Indore STF action

इंदौर एसटीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दोमुहां सांप को बरामद किया है, वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

Indore
Indore

By

Published : Aug 8, 2020, 12:12 PM IST

इंदौर। एसटीएफ ने सेंड गोवा प्रजाति के दोमुंहा सांप को 25 लाख रुपए में बेचने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो धरमपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें एक आरोपी कृष्णपाल है जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है.

दरअसल एसटीएफ पुलिस में एक आरक्षक को सूचना मिली थी कि शामली के धरमपुरी के दो युवक दोमुहां सांप को बेचने के लिए आने वाले हैं, जिसके बाद पुलिस ने तस्दीक करते हुए टीम को रवाना किया और साथ में ग्राहक बनकर नकदी भी लेकर गए.

मौके पर कृष्णपाल पहुंचा और उसने बैग में रुपए देखने के बाद सांप की डिलीवरी देने की बात कही. जैसे ही उसका अन्य साथी बैग में सांप लेकर आया. पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

फिलहाल सांप को वन विभाग को सौंप दिया गया है और दोनों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें इससे पहले भी एसटीएफ ने ऐसे आरोपियों की धरपकड़ की थी वही एक बार फिर ऐसे आरोपियों को गिफ्तार किया और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details