इंदौर।जिले में एसटीएफ की टीम ने धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिस पर यूपी के रामपुर में एक व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है. जिसके चलते यूपी पुलिस लगभग एक साल से आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी कारण आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर यूपी ले जाया गया है.
एक साल से फरार आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, यूपी के व्यापारी से की थी धोखाधड़ी - Transit remand
इंदौर की एसटीएफ टीम ने यूपी के रामपुर पुलिस और CJM के आग्रह पर धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर एक व्यापारी से समान लेकर पेमेंट नहीं करने और धोखाधड़ी का आरोप है.
एसटीएफ के थाना प्रभारी एमएस सयैद ने बताया कि आरोपी अजय मिगलानी त्रिवेणी बिहार का रहने वाला है. जो मॉडन केन के नाम से रसायन मंटोस, एसेंस और मिल्क पाउडर का काम करते हैं. जिसके चलते रामपुर में उन्होंने संजय अग्रवाल नामक सख्स से कुछ समान लिया था लेकिन उसका पेमेंट नहीं किया. जिसके चलते उन्होंने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया था.
जिसके चलते इंदौर की एसटीएफ टीम को सिविल लाइन थाना, रामपुर और CJM का लेटर मिला था. जिसमें आरोपी का गिरफ्तारी वारंट प्राप्त हुआ था. जिसके आधार पर एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.