मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन धोखाधड़ी! अमेजन कंपनी की आईडी हैक कर फर्जी तरीके से खरीदे 21 लाख के मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर में राज्य साइबर सेल ने ऐसे आरोपी को पकड़ने में सफलता (online fraud in indore) हासिल की है जिसने एक युवक की अमेजन की आईडी हैक कर 21 लाख रुपए के मोबाइल खरीदे थे. साइबर सेल ने आरोपी के पास से मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं.

online fraud in indore
इंदौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी

By

Published : Jan 18, 2022, 3:11 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के (online fraud in indore) मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. जहां अमेजन की आईडी को हैक कर 21 लाख रुपए के मोबाइल खरीदकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया. फरियादी की शिकायत पर राज्य साइबर सेल से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

3 महीने में 21 लाख के मोबाइल खरीदे, बेचे

साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि फरियादी अमित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके मोबाइल हैंडसेट पर डाउनलोड अमेजन एप्लीकेशन से किसी ने 3 महीने में 21 लाख के मोबाइल खरीद लिए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी टीम ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की. साइबर सेल ने अमेजन से यूजर आईडी की जानकारी प्राप्त की, जिसमें दो संदिग्ध मोबाइल नंबर सामने आए. जब इन मोबाइल नंबर की पड़ताल की तो वह प्रतीक लालवानी का निकला, जिसकी जेल रोड पर प्रतीक मोबाइल के नाम से दुकान है. पहले तो वह साइबर सेल की टीम को गुमराह करता रह, लेकिन सख्ती से पूछने पर अपना गुनाह कबूल कर लिया.

अफसरों को चूना लगाने वाले नटवरलाल EOW की गिरफ्त में, छापे का डर दिखाकर ऐंठते थे रकम

आरोपी के पास से मोबाइल जब्त

पूछताछ में उसने बताया कि फरियादी उसकी शॉप पर लोन पर मोबाइल खरीदने आया था. तब उसके अमेजन आईडी की जानकारी उसने हैक कर ली थी. उसने अपने मोबाइल में उस आईडी को लॉगइन कर लिया और फरियादी की जानकारी के बिना 3 महीने में अलग-अलग क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर मोबाइल की खरीदे और ग्राहकों को बेच दिए. टीम ने आरोपी के पास से मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं.

पूर्व में भी हो चुकी है ऑनलाइन धोखाधड़ी

इंदौर में जमकर ठगी की वारदातें सामने आ रही है. पूर्व में भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. जिसमें किसी दूसरे के नाम पर ऑनलाइन तरीके से खरीद फरोख्त की जा चुकी है. पुलिस भी लगातार वारदातों के खुलासे कर रही है. इस मामले में भी 3 महीने बाद जब फरियादी को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी लगी तो उसने राज्य सायबर सेल को शिकायत की. सेल ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ जारी है जिसमें और खुलासे होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details