इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के (online fraud in indore) मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. जहां अमेजन की आईडी को हैक कर 21 लाख रुपए के मोबाइल खरीदकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया. फरियादी की शिकायत पर राज्य साइबर सेल से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
3 महीने में 21 लाख के मोबाइल खरीदे, बेचे
साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि फरियादी अमित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके मोबाइल हैंडसेट पर डाउनलोड अमेजन एप्लीकेशन से किसी ने 3 महीने में 21 लाख के मोबाइल खरीद लिए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी टीम ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की. साइबर सेल ने अमेजन से यूजर आईडी की जानकारी प्राप्त की, जिसमें दो संदिग्ध मोबाइल नंबर सामने आए. जब इन मोबाइल नंबर की पड़ताल की तो वह प्रतीक लालवानी का निकला, जिसकी जेल रोड पर प्रतीक मोबाइल के नाम से दुकान है. पहले तो वह साइबर सेल की टीम को गुमराह करता रह, लेकिन सख्ती से पूछने पर अपना गुनाह कबूल कर लिया.
अफसरों को चूना लगाने वाले नटवरलाल EOW की गिरफ्त में, छापे का डर दिखाकर ऐंठते थे रकम