इंदौर। एसटीएफ की टीम ने करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था. मामले में एसटीएफ टीम ने राजगढ़ जिले की सहकारी साख संस्था के संचालक को सोमवार को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
इंदौरः करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी चढ़ा ASTF के हत्थे - crores of fraud in indore
करोड़ों रुपए की धोखाड़ी करने वाले आरोपी को सोमवार को एसटीएफ की टीम ने हिरासत मेंं ले लिया है. आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.
10 हजार के इनामी आरोपी को एसटीएफ ने पकड़ा
दरअसल, इंदौर एसटीएफ ने विकास नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजगढ़ सहकारी साख संस्था का संचालक है, जिसने पिछले 1 साल पहले 19 हजार खाते खुलवा कर लोगों से लोन के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी. तभी से यह संचालक फरार चल रहा था एसपी धार ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था, वहीं सोमवार को आरोपी को एसटीएफ की टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है, वहीं आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को धार कानवन पुलिस के सुपुर्द किया गया है.