इंदौर।चंदन नगर थाना क्षेत्र में मौजूद एक मंदिर को वर्ग विशेष के कुछ लोगों ने तोड़ दिया, जिसके बाद इसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामे को बढ़ता देख चंदन नगर थाना प्रभारी ने संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर थाने से रवाना किया.
मंदिर में हुए तोड़फोड़ पर थाने पहुंचे बजरंग दल:चंदन नगर क्षेत्र के सिरपुर बांक के प्राचीन सीतला माता मंदिर पर वर्ग विशेष के लोगों ने तोड़फोड़ कर एक समाज के लोगों के साथ मारपीट भी की. इस घटना की जानकारी बजरंग दल को मिली, जिसके बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकताओं ने चंदन नगर थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने बताया कि "हमें सिरपुर बांक के स्थानीय हिन्दू समाज के लोगों ने सूचना दी कि इस क्षेत्र में प्राचीन शीतला माता का मंदिर है, जिसकी मरम्मत कर उसे सजाया जा रहा था. इस दौरान वहीं के स्थानीय विशेष समुदाय के युवकों ने धमकी देते हुए मंदिर को हटाने की बात कही, इस पर हिन्दू समाज के लोगों ने आपत्ति जताई तो कुछ विशेष समुदाय के युवकों ने आकर मंदिर में तोड़फोड़ कर मंदिर में काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट कर हत्या करने की कोशिश की."