इंदौर। इंदौर में लॉकडाउन के बाद से ही नगर सुरक्षा समिति पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. इंदौर में अभी तक लॉक डाउन और विभिन्न तरह के त्योहारों में पुलिस के साथ नगर सुरक्षा समिति ने बखूबी सुरक्षा व्यवस्था संभाली है. शुक्रवार को पश्चिम एसपी ने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया.
इंदौर: एसपी ने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों से की मुलाकात, बढ़ाया हौसला - नगर सुरक्षा समिति
इंदौर में लॉक डाउन से नगर सुरक्षा समिति पुलिस के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बखूबी संभालती आ रही है. जिसको लेकर पश्चिम एसपी ने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया. पढ़िए पूरी खबर...
पिछले समय लगातार त्योहारों में दिन-रात ड्यूटी कर अपना दायित्व निभाने वाले समिति के सदस्यों का एसपी ने सम्मान करते हुए आने वाले दिनों में पूरे पश्चिम क्षेत्र में नगर सुरक्षा समिति के लोगों का पुलिस द्वारा एक सम्मान करने की योजना भी बनाई. एसपी के मुताबिक समिति के लोग लगातार अपनी ड्यूटी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ दे रहे थे. जिनका सम्मान किया जाएगा और उनका हौसला बढ़ाया जाएगा.
एसपी पश्चिम अपने क्षेत्र के नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों से हर कार्यक्रम से पहले मुलाकात करते हैं और उनकी सलाह को मानते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में उनकी तैनाती भी करते हैं. इसी का नतीजा है कि नगर सुरक्षा समिति के साथ तालमेल बनाने के कारण अभी तक पश्चिम में किसी तरह का कोई संप्रदायिक या फिर कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आया.