इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी आजकल कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. अकेले इंदौर में 24 घंटे में 516 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि भोपाल में 192 मरीज मिले हैं. इससे पहले इंदौर में 27 मई 2021 को सर्वाधिक 527 मरीज मिले थे. भोपाल AIIMS के 10 और आइशर हेल्थ सेंटर के 10 डॉक्टर भी संक्रमित मिले हैं. शिवपुरी के SP राजेश चंदेल और मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर भी पॉजिटिव हो गए हैं. प्रदेश में कुल 1033 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 2475 एक्टिव तेस हैं. दूसरी लहर के बाद एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों की ये सबसे बड़ी संख्या है.
पीएम की सुरक्षा में चूक पंजाब सरकार की नाकामी, देश से मांगे माफी: कृषि मंत्री
अब प्रदेश में संक्रमण दर 1 परसेंट हो गई है. कोरोना पर काबू पाने के लिए संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम रहना जरूरी होता है. 24 घंटे में ही एक्टिव मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा बढ़ी है. राज्य सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. 49 दिन बाद फिर कुछ पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. दोपहर में अफसरों के साथ हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह से मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का और कड़ाई से पालन करवाने को कहा है.
वहीं ग्वालियर में भी 97 नए मरीज मिले हैं. संक्रमितों में JAH के वरिष्ठ चिकित्सक की डेंटिस्ट बेटी भी शामिल है, जो हाल ही में गोवा से लौटी है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप राठौड़ भी पॉजिटिव हो गए हैं. जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम सिंह कदम और उनके तीन दोस्त भी पॉजिटिव मिले हैं. क्राइम ब्रांच के तीन जवान और संक्रमित निकले हैं. अब तक 14 जवान संक्रमित हो चुके हैं.