इंदौर।सेक्सटॉर्शन के चलते राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के भरतपुर से एक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इस केस में पुलिस को 5 और लोगों की तलाशी है, गैंग का सरगना गांव का सरपंच है, एक आरोपी कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से छूटा था. इसके अलावा गिरोह को सिम, फर्जी प्रोफाइल और बैंक खाते उपलब्ध करवाने वाले 3 लोगों की भी पुलिस को तलाश है. उनके लिए इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम भरतपुर जाएगी.
सरपंच है गैंग का सरगना: क्राइम ब्रांच डीसीपी महेश चंद जैन के मुताबिक, "कुछ दिन पहले सेक्सटॉर्शन गैंग के चार सदस्यों को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया था. रिमांड खत्म होने के बाद उनको जेल भेज दिया गया, पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना नासिर था जिसे 6 माह पहले दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था, उसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही छूटा है. अब गैंग को मुड़िया गांव का सरपंच अरशद लीड कर रहा था, गिरोह को सिम जाहिर नामक आरोपी उपलब्ध करवाता था. फर्जी प्रोफाइल बनाने का काम नासिर का है और बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाने का काम आतिफ का है''.