मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Sextortion Case: सेक्सटॉर्शन मामले में 5 और आरोपियों को पकड़ने राजस्थान जाएगी पुलिस - एमपी हिंदी न्यूज

इंदौर की राजेन्द्र नगर पुलिस ने पिछले दिनों सेक्सटॉर्शन गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया था, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपियों से पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस 5 और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है.

Indore Sextortion Gang
इंदौर सेक्सटॉर्शन मामला

By

Published : Nov 9, 2022, 5:47 PM IST

इंदौर।सेक्सटॉर्शन के चलते राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के भरतपुर से एक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इस केस में पुलिस को 5 और लोगों की तलाशी है, गैंग का सरगना गांव का सरपंच है, एक आरोपी कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से छूटा था. इसके अलावा गिरोह को सिम, फर्जी प्रोफाइल और बैंक खाते उपलब्ध करवाने वाले 3 लोगों की भी पुलिस को तलाश है. उनके लिए इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम भरतपुर जाएगी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

सरपंच है गैंग का सरगना: क्राइम ब्रांच डीसीपी महेश चंद जैन के मुताबिक, "कुछ दिन पहले सेक्सटॉर्शन गैंग के चार सदस्यों को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया था. रिमांड खत्म होने के बाद उनको जेल भेज दिया गया, पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना नासिर था जिसे 6 माह पहले दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था, उसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही छूटा है. अब गैंग को मुड़िया गांव का सरपंच अरशद लीड कर रहा था, गिरोह को सिम जाहिर नामक आरोपी उपलब्ध करवाता था. फर्जी प्रोफाइल बनाने का काम नासिर का है और बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाने का काम आतिफ का है''.

Indore Sextortion Gang सेक्सटॉर्शन कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, राजस्थान से 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें कितने बने शिकार

आरोपियों को पकड़ने राजस्थान जाएगी पुलिस: पुलिस को अब इस केस में 5 अन्य आरोपियों की तलाश है, इसके लिए राजेन्द्र नगर थाने और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम एक बार फिर राजस्थान के भरतपुर भेजी जा रही है. बता दें गांव में इन लोगों ने कई गैंग बना रखी हैं. गैंग का हर सदस्य रोज 10 से अधिक लोगों को फेसबुक पर फर्जी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर जाल में फंसाता था. आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में पुलिस और भी कुछ बड़े खुलासे करने की बात कर रही है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details