मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर सेक्स स्कैंडल: ड्रग्स देकर लड़कियों से कराता था देह व्यापार, सरगना दिल्ली से गिरफ्तार - सेक्स रैकेट mp

इंदौर पुलिस ने शहर में सेक्स रैकेट चलाने वाले आरोपी सागर जैन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गाजियाबाद में अपनी गर्लफ्रेंड के घर में छिपा हुआ था. मुखबिर की जानकारी पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

CRIME NEWS
क्राइम न्यूज

By

Published : Nov 25, 2020, 10:57 PM IST

इंदौर। बांग्लादेश से लड़कियों को लाकर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद बुधवार को इंदौर पुलिस आरोपी को लेकर इंदौर पहुंची. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बांग्लादेशी लड़कियों को ड्रग्स देकर उनसे धंधा कराने की बात कबूली है.

इंदौर सेक्स स्कैंडल का सरगना दिल्ली से गिरफ्तार

स्कैंडल के खुलासे के बाद से फरार था आरोपी

इंदौर में सेक्स स्कैंडल के उजागर होने के बाद से आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद से पुलिस लगातार सागर जैन को गिरफ्तार करने की कोशिशों में जुटी हुई थी.

कैसे हुआ खुलासा ?

बीते महीने इंदौर की विजय नगर पुलिस ने शहर के महालक्ष्मी नगर में दबिश देकर एक होटल में बंधक बनाकर रखी गई करीब 12 लड़कियों को छुड़ाया था. उस दौरान पता चला था कि, इन लड़कियों को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार समेत कई जिलों से नौकरी देने के नाम पर इंदौर लाया गया है. बाद में इन्हें सेक्स वर्कर के तौर पर ग्राहकों के पास भेजा गया. कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ में आरोपी सागर का नाम आया था. इसके बाद से ही पुलिस लगातार सागर जैन की गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी हुई थी.

पढ़ें पूरी खबर-इंदौर सेक्स रैकेट मामला: पुलिस ने रेस्क्यू कर चार बांग्लादेशी युवतियों को बचाया, 10 आरोपी गिरफ्तार

पकड़ी गई लड़कियों ने बताया आरोपी का पता

पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ में ये भी पता चला कि, आरोपी दिल्ली के आसपास मौजूद है. इसके बाद से ही पुलिस दिल्ली में उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई थी. हाल ही में पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ड्रग्स देकर कराता था धंधा

आरोपी को इंदौर लाए जाने के बाद खुद DIG हरिनारायण चारी मिश्र ने पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने कबूला कि वह एमडीएमए (MDMA) ड्रग लड़कियों को भी देता था. कई बांग्लादेशी लड़कियों को वो इस नशे का आदि बना चुका है. आरोपी ने बताया कि, उसके संपर्क में इंदौर के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत बांग्लादेश की 24 से ज्यादा सेक्स वर्कर से हैं, जिन्हें काम दिलाने के बहाने एक शहर से दूसरे शहर भेज कर देह व्यापार का धंधा करवाता था.

ये भी पढ़ें-इंदौरः सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा, 6 युवतियों सहित युवक गिरफ्तार

गर्लफ्रेंड के घर में छिपा था आरोपी

विजयनगर पुलिस के मुताबिक सागर जैन अपनी गर्लफ्रेंड के घर में छिपा था. पुलिस की नजरों से बचने के लिए उसने पहले ही अपना मोबाइल बंद कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details