इंदौर। बांग्लादेश से लड़कियों को लाकर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद बुधवार को इंदौर पुलिस आरोपी को लेकर इंदौर पहुंची. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बांग्लादेशी लड़कियों को ड्रग्स देकर उनसे धंधा कराने की बात कबूली है.
स्कैंडल के खुलासे के बाद से फरार था आरोपी
इंदौर में सेक्स स्कैंडल के उजागर होने के बाद से आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद से पुलिस लगातार सागर जैन को गिरफ्तार करने की कोशिशों में जुटी हुई थी.
कैसे हुआ खुलासा ?
बीते महीने इंदौर की विजय नगर पुलिस ने शहर के महालक्ष्मी नगर में दबिश देकर एक होटल में बंधक बनाकर रखी गई करीब 12 लड़कियों को छुड़ाया था. उस दौरान पता चला था कि, इन लड़कियों को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार समेत कई जिलों से नौकरी देने के नाम पर इंदौर लाया गया है. बाद में इन्हें सेक्स वर्कर के तौर पर ग्राहकों के पास भेजा गया. कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ में आरोपी सागर का नाम आया था. इसके बाद से ही पुलिस लगातार सागर जैन की गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी हुई थी.
पढ़ें पूरी खबर-इंदौर सेक्स रैकेट मामला: पुलिस ने रेस्क्यू कर चार बांग्लादेशी युवतियों को बचाया, 10 आरोपी गिरफ्तार