इंदौर।पुलिस को काफी दिनों से सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी. इसके अनुसार थाना क्षेत्र में एक फ्लैट में अनैतिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है. वहां पर कई लोगों का आना-जाना दिनभर लगा रहता है. सूचना की पुष्टि होने पर खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर वहां भेजा. इस दौरान संबंधित महिला ने 2 हजार रुपये में अनैतिक कार्य करने की रजामंदी दी. पुलिसकर्मी ने थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर 6 महिलाओं और 2 ग्राहकों को पकड़ा.
हर ग्राहक से 2 हजार वसूली :पुलिस के अनुसार हेमलता नाम की महिला प्रत्येक ग्राहक से 2 हजार रुपये लेती थी. दबिश के दौरान पुलिस ने 2 ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है. ये इंदौर के मोबाइल और प्रॉपर्टी कारोबारी हैं. बताया जा रहा है कि हेमलता पश्चिम बंगाल की जिन दो महिलाओं को देह व्यापार संचालित करने के लिए लेकर आई थी, उन्हें प्रत्येक महीने सैलरी भी देती थी. मुख्य आरोपी महिला हेमलता है. हेमलता द्वारा ही सेक्स रैकेट को संचालित किया जा रहा था.