इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले एक महीने में खसरे के कम से कम 47 मामले सामने आए हैं. 83 प्रतिशत संक्रमित लोगों को टीका नहीं लगाया गया है. अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि एक महीने में खसरे के 47 मामले सामने आए हैं और प्रभावित लोगों में छह महीने के बच्चे से लेकर 19 साल के युवक भी शामिल हैं.
एक बच्चे की हुई मौत: अधिकारी ने बताया कि 47 पीड़ितों में आठ लोगों के परिजनों ने उन्हें खसरे की पहली खुराक दिलाई थी, जबकि बचे हुए 39 लोगों ने तो वो भी नहीं ली है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिले के खसरा प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण और टीकाकरण अभियान चला रहा है. हम राजनेताओं और धार्मिक नेताओं को भी शामिल कर रहे हैं ताकि बच्चों को बीमारी के खिलाफ टीका लगवाने के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा की जा सके. अधिकारियों ने कहा कि इंदौर शहर में दिमागी बुखार और खसरे से संक्रमित एक 11 साल के बच्चे की 14 फरवरी को मौत हो गई थी.