मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्रग्स का मुंबई कनेक्शन! कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार - mp indore news

ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों लोगों से नारकोटिक्स विभाग पूछताछ कर रहा है.

छात्र-छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई

By

Published : Sep 15, 2019, 6:23 PM IST

इंदौर। अरविंदो अस्पताल के पास नारकोटिक्स विभाग ने युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते कुछ महीनों से नारकोटिक्स विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई किया जा रहा है.
नारकोटिक्स विभाग को सूचना मिली कि अरविंदो हॉस्पिटल में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए ग्रुप से जुड़े हुए कुछ लोग आ रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग ने एक युवती और युवक को पूछताछ के लिए रोका, जब नारकोटिक्स विभाग ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से मेथेडोन (एमडी) नाम की आठ ग्राम ड्रग्स बरामद किया है.

छात्र-छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई
वहीं, नारकोटिक्स विभाग ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अंजलि उर्फ आयशा मंसूरी व आरोपी आशुतोष बोरासी ने इस तरह की वारदातों को करना कबूल किया और बताया कि वह मुंबई के किसी व्यक्ति से एमडी ड्रग्स लेकर आते थे और उसे इंदौर के कॉलेज और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को बेच दिया करते थे. फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों से नारकोटिक्स विभाग पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details