इंदौर। एनआईए और मुंबई पुलिस की सूचना पर इंदौर में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी सरफराज से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. पूछताछ के दौरान सरफराज के पास हॉन्ग-कॉन्ग का पासपोर्ट मिला है. जो पासपोर्ट उसके पास मिला है, उसमें चाइना और हॉन्ग-कॉन्ग में इमीग्रेशन की एंट्री भी पाई गई है. इतना ही नहीं पूछताछ में पता चला है कि सरफराज ने भारत ही नहीं बल्कि चाइना और हॉन्ग-कॉन्ग में चार-चार शादियां की हैं. वह हिंदी इंग्लिश के अलावा चाइनीज भी बोलने में सक्षम है.
पांचवी तक पढ़ा है सरफराज: खास बात यह है कि सरफराज सिर्फ पांचवी तक पास है, लेकिन वह कई तरह के मूवमेंट और मल्टीपल कारनामे करने में सक्षम है. फिलहाल एटीएस टीम इस आतंकी की पारिवारिक पृष्ठभूमि के अलावा विभिन्न देशों में मौजूद इसक पत्नियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अपने बचाव में सरफराज का कहना है कि चाइना में उसकी शादी के विफल हो जाने के बाद उसे फंसाने के लिए संबंधित ईमेल एनआईए को भेजा गया है. हालांकि इंटेलिजेंस संबंधित इमेल की भी पड़ताल कर रही है. इसके अलावा उससे कई तरह के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं. जिनसे एनआईए के इनपुट और इंटेलिजेंस को मिले प्रमाण को जांचा भी जा रहा है. पुलिस का कहना है कि यदि कोई भी जानकारी आतंकी गतिविधि से संबंधित पाई गई तो सरफराज के खिलाफ कार्रवाई होना तय है.