मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध आतंकी सरफराज के पास मिला Hong Kong का पासपोर्ट, 3 देशों में की चार शादियां, पूछताछ जारी - सरफराज भारत चीन हांगकांग में चार शादी

एनआईए और मुंबई एटीएस की सूचना के बाद इंदौर पुलिस ने सरफराज को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. संदिग्ध आतंकी सरफराज के पास हॉन्ग-कॉन्गका पासपोर्ट मिला है. कई और अहम खुलासे भी हुए हैं.

mp indore sarfaraz case
संदिग्ध आतंकी सरफराज

By

Published : Feb 28, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 2:45 PM IST

संदिग्ध आतंकी सरफराज से पूछताछ

इंदौर। एनआईए और मुंबई पुलिस की सूचना पर इंदौर में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी सरफराज से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. पूछताछ के दौरान सरफराज के पास हॉन्ग-कॉन्ग का पासपोर्ट मिला है. जो पासपोर्ट उसके पास मिला है, उसमें चाइना और हॉन्ग-कॉन्ग में इमीग्रेशन की एंट्री भी पाई गई है. इतना ही नहीं पूछताछ में पता चला है कि सरफराज ने भारत ही नहीं बल्कि चाइना और हॉन्ग-कॉन्ग में चार-चार शादियां की हैं. वह हिंदी इंग्लिश के अलावा चाइनीज भी बोलने में सक्षम है.

पांचवी तक पढ़ा है सरफराज: खास बात यह है कि सरफराज सिर्फ पांचवी तक पास है, लेकिन वह कई तरह के मूवमेंट और मल्टीपल कारनामे करने में सक्षम है. फिलहाल एटीएस टीम इस आतंकी की पारिवारिक पृष्ठभूमि के अलावा विभिन्न देशों में मौजूद इसक पत्नियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अपने बचाव में सरफराज का कहना है कि चाइना में उसकी शादी के विफल हो जाने के बाद उसे फंसाने के लिए संबंधित ईमेल एनआईए को भेजा गया है. हालांकि इंटेलिजेंस संबंधित इमेल की भी पड़ताल कर रही है. इसके अलावा उससे कई तरह के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं. जिनसे एनआईए के इनपुट और इंटेलिजेंस को मिले प्रमाण को जांचा भी जा रहा है. पुलिस का कहना है कि यदि कोई भी जानकारी आतंकी गतिविधि से संबंधित पाई गई तो सरफराज के खिलाफ कार्रवाई होना तय है.

सरफराज से पूछताछ जारी: सोमवार की शाम इंदौर इंटेलिजेंस ने सरफराज को गिरफ्तार किया है. दरअसल मुंबई पुलिस और एटीएस को एनआईए से इस आतंकी को लेकर तरह-तरह के इनपुट मिले थे. इधर मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में इस तरह के अपराधियों की धरपकड़ को लेकर संकेत दिए हैं. वहीं आज इस मामले के उजागर होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आतंकी बताए जा रहे सरफराज से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

सरफराज से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

एनआईए और मुंबई एटीएस ने दी इंदौर पुलिस को जानकारी: दरअसल एनआइए ने गुप्त इनपुट के बाद मुंबई पुलिस को मेमन के बारे में सूचना दी थी. एनआइए को जानकारी मिली थी कि वह मुंबई का रहने वाला है. मुंबई एटीएस हरकत में आई और इंदौर के इंटेलिजेंस डीसीपी रजत सकलेचा को बताया था कि सरफराज मूलत: ग्रीन पार्क कालोनी (चंदन नगर) स्थित फातमा अपार्टमेंट का रहने वाला है. चंदन नगर थाना पुलिस पहुंची तो पहले उसके माता-पिता को हिरासत में लिया. देर रात वह खुद थाने पहुंच गया. अब इंटेलिजेंस की पूछताछ में सरफराज के खिलाफ विभिन्न देश विरोधी गतिविधियों के प्रमाण भी मिल रहे हैं. जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी अब अलर्ट मोड पर हैं.

Last Updated : Feb 28, 2023, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details