मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पठान पर बवाल! सर तन से जुदा के नारों से गूंजा इंदौर, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने की मांग - mp hindi news

इंदौर में फिल्म पठान को लेकर चल रहे विवाद के बाद आपत्तिजनक नारे सामने आने के बाद पुलिस ने दो मामलों में कार्रवाई की, वहीं एक मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. दूसरे मामले में वीडियो के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

sar tan se juda slogan rises in indore
सर तन से जुदा के नारों से गूंजा इंदौर

By

Published : Jan 26, 2023, 2:06 PM IST

सर तन से जुदा के नारों से गूंजा इंदौर

इंदौर। पठान फिल्म के विरोध में इंदौर में विभिन्न जगहों पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया था. इस पूरे ही मामले में कस्तूर टॉकीज में प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा दिए, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे ही मामले में मुस्लिम समाज ने इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घेराव कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने मुस्लिम समाज के घेराव करने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया.

सर तन से जुदा के लगाए नारे:जहां पुलिस इस पूरे मामले में लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी, इसी दौरान सदर बाजार थाना क्षेत्र में मुस्लिम समाज ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिर तन से जुदा के नारे लगा दिए. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बजरंग दल ने इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने सर तन से जुदा के नारे लगाने वाले मुस्लिम युवकों के खिलाफ 505 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Dewas Controversy: बजरंगियों के नारे के खिलाफ लगे सर तन से जुदा के नारे, मौके पर पहुंची पुलिस

हिंदू संगठनों को सुरक्षा देने की मांग:पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जब यह पूरा मामला सामने आया तो विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने पुलिस कमिश्नर से मांग कर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने की भी मांग की, साथ ही उन्होंने कहा कि "जब से उदयपुर की घटना घटित हुई है उसके बाद से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता ऐसे लोगों की निगाह में है''. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है, अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details