मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में पहली बार यूनिफाइड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था, अब मत तोड़ना ट्रैफिक रूल्स - Unified license

देशभर में अब वाहन चालकों के एक जैसे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड होंगे. यही नहीं अब लाइसेंस के जरिए भी ये पता लगाया जा सकेगा कि वाहन चालक ने कितनी बार ट्रैफिक रूल का उल्लंघन किया है.

Unified license and registration system
यूनिफाइड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरु हुई

By

Published : Feb 28, 2020, 8:32 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:08 AM IST

इंदौर। भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय ने बीते साल मार्च में देश के सभी राज्यों के लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन एक जैसे करने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाइडलाइन जारी की थी जिसे मध्यप्रदेश ने लागू कर दिया है. जिसके तहत प्रदेश में अब वाहन चालकों के एक जैसे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड होंगे. इसके साथ ही लाइसेंस के जरिए यह भी पता लगाया जा सकेगा कि वाहन चालक ने कितनी बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कहां-कहां किया है.

यूनिफाइड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरु हुई

सभी वाहनों के पंजीयन भी बारकोड पर आधारित व्यवस्था के तहत बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश में पहली बार यूनिफाइड लाइसेंस की व्यवस्था लागू कर दी गई है. इधर, इंदौर आरटीओ कार्यालय में भी यूनिफाइड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं अब ये वाहन चालकों को जारी भी किए जा रहे हैं.

हालांकि शुरुआती दौर में विभाग के अधिकारियों का मानना है कि लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की नई व्यवस्था से ना केवल ट्रैफिक रूल का कड़ाई से पालन हो सकेगा. बल्कि दुर्घटनाओं के बाद संबंधित वाहन चालक और वाहनों की भी पड़ताल बारकोडिंग के आधार पर की जा सकेगी.

बता दें कि भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय ने बीते साल मार्च में देश के सभी राज्यों के लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन एक जैसे करने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाइडलाइन जारी की थी. इसके बाद सबसे पहले मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग ने वाहन चालकों के लाइसेंसों की बारकोडिंग की व्यवस्था की है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details