Indore Road Accident: दोस्त का बर्थडे मानने जा रहे बाइक सवारों को वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत - इंदौर में बस ने बच्चे को कुचला
Unknown vehicle Hits Bike in Indore: इंदौर के भवरकुआ थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई.
इंदौर। भवरकुआ थाना क्षेत्र में भीषण रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त एक अन्य दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने के लिए घर से निकले थे. जब वह भवरकुआ क्षेत्र में पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
बर्थडे पार्टी में जाने के लिए घर से निकले थे युवक: इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी जिसमें उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया है. जानकारी देते हुए परिजन ने बताया कि ''दुर्गेश यादव और शांतिलाल अपने काम से फ्री होकर घर पहुंचे थे. जहां से फिर दोनों अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी मनाने जा रहे थे. इस दौरान पालदा चौराहे के नजदीक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.''
एक ही कंपनी में काम करते थे युवक: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया है. जानकारी के मुताबिक दुर्गेश सागर का रहने वाला है. वही शांतिलाल देवास जिले के कांटा फोड़ का रहने वाला है. दोनों ही साथ में एक कंपनी में काम करते थे. बता दें कि इंदौर में लगातार सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं. हादसों को रोकने के लिए इंदौर की ट्रैफिक पुलिस कई तरह के जतन भी कर रही है लेकिन हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है.
बस चालक पर लगेगी गंभीर धाराएं: इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में 21 अक्टूबर को घर के बाहर खेल रहे एक 9 साल के बच्चे को स्कूल वैन ने टक्कर मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उसके आधार पर पुलिस अब ड्राइवर के खिलाफ और भी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की बात कर रही है. जानकारी के अनुसार, जनता क्वार्टर में रहने वाले गणेश शर्मा का 9 साल का पुत्र आशीष अपने एक मित्र के साथ घर के बाहर ही खेल रहा था. इसी दौरान वहां से एक निजी स्कूल विकास विद्या निकेतन की गुजरी और आशीष को अपनी चपेट में ले लिया. परिजन उसको अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परदेसी पुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मुताबिक, ''हादसे के बाद बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था. लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इस पूरे ही मामले में और भी गंभीर धाराओं में इजाफा किया जाएगा.'' Bus crushes child in Indore.