मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में सड़क हादसे, दो बाइक सवारों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत - बाइक सवारों की मौत

इंदौर में दो सड़क हादसों में घायल दो लोगों की मौत हो गई. दोनों हादसे बाइक चलाने के दौरान हुए. पहले मामले में दो बाइक की भिड़त हुई जबकि दूसरी घटना में बाइक सवार को कार ने टक्कर मारी. Indore road accident

Indore road accident
इंदौर में सड़क हादसे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 2:31 PM IST

इंदौर।शहर में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों की एक्सीडेंट में मौत हो गई. पहले मामले में एक बुजुर्ग की एक्सीडेंट में मौत हुई तो वहीं दूसरे मामले में एक फ्रूट व्यापारी की मौत हुई. इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में टेक सिंह बाइक सवार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कोर्ट पेशी के चलते 31 दिसंबर की शाम को आए थे. 1 जनवरी को उज्जैन में कोर्ट में तीन बीघा जमीन को लेकर पेशी थी. बड़वाह में रहने वाले टेक सिंह अपने बेटे रामबाबू की बाइक से इंदौर होते हुए उज्जैन जाने के लिए निकले थे.

दूसरी बाइक से हुई भिड़ंत :जब वह तेजाजी नगर थाने के वहां पर पहुंचे तो एक अन्य बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया जहां लंबे चले इलाज के बाद टेक सिंह की मौत हो गई. वहीं इस घटनाक्रम में बाइक सवार दूसरा युवक भी घायल हुआ है और उसका भी इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. दूसरा मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है. मानपुर थाना क्षेत्र में मानपुर घाट पर अन्नपूर्णा क्षेत्र में रहने वाला फ्रूट विक्रेता सचिन अपनी बाइक से महाराष्ट्र के सिरपुर जा रहा था. जब वह मानपुर घाट पर पहुंचा तो तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. इसके बाद जब उन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया तो यहां लंबे चले इलाज के बाद सचिन की मौत हो गई.

ALSO READ:

कार ने मारी टक्कर :बताया जा रहा है कि सचिन का फ्रूट का कामकाज है. जिसके चलते वह बाइक से ही महाराष्ट्र के सिरपुर और इंदौर आना-जाना करता रहता था. घटना वाले दिन भी वह अपनी बाइक से महाराष्ट्र के सिरपुर जहां पर एक पुश्तैनी मकान था वहां के लिए निकला था. लेकिन जब वह मानपुर घाट पर पहुंचा तो उसे कार ने टक्कर मार दी और सचिन वहीं पर गंभीर अवस्था में बेसुध होकर पड़ा हुआ था. कुछ लोगों ने उसके फोन से उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी. एंबुलेंस के माध्यम से इंदौर के अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा लेकिन लंबे चले इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details