इंदौर।सिमरोल पुलिस के अनुसार चोरल घाट में गुरुवार दोपहर ट्रक ने एक इको कार और पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर में ट्रक और पिकअप वाहन पलट गए, जिसमें 10 लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल भेजा.
Indore Road Accident : ट्रक ने चारपहिया वाहनों को पीछे से मारी टक्कर, 10 से अधिक लोग घायल - 10 से अधिक लोग घायल
इंदौर -खंडवा रोड पर गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. इंदौर से खंडवा की ओर जा रहे ट्रक ने दो चार पहिया वाहनों को टक्कर मार दी. टक्कर के चलते ट्रक और पिकअप वाहन पलट गई. घटना में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं. उपचार के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल ले जाया गया. Indore Road Accident, Truck collided two four wheelers, 10 people injured
ट्रक ने दो चारपहिया वाहनों को पीछे से मारी टक्कर
इंदौर-खंडवा पर रोड पर हादसे बढ़े :वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. इंदौर- खंडवा रोड पर आए दिन भीषण हादसे होते हैं, जिनमें कई लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते दिनों यहां 2 यात्री बसों के भीषण हादसे हो चुके हैं. वहीं आज हुए हादसे में 10 लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. Indore Road Accident, Truck collided two four wheelers, 10 people injured