इंदौर।पुलिस के अनुसार लोहा मंडी में एक्टिवा सवार नाबालिग ने सामने से आ रहे व्यक्ति को टक्कर मारी. कुछ देर में ही घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. स्नेह नगर में रहने वाले 50 वर्षीय राजेश परसाई अपने बेटे का कोई सामान लेने घर से एक्टिवा पर सवार होकर निकले थे. जब वह सिंधी कॉलोनी से लोहा मंडी के बीच चौराहे पर पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक्टिवा सवार ने टक्कर मार दी.
ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार :इंदौर की एमआईजी पुलिस ने मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी क्षेत्र के पब और बार में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने के लिए उसे बदनावर से लेकर आए थे और उसे क्षेत्र में सप्लाई करने वाले थे. लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इंदौर में ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है और इसी के तहत भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर सप्लाई करने के लिए आए तीन युवकों को एमआईजी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस पकड़ाए तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है.