इंदौर।जिले में एक भीषण हादसा हुआ. कनाडिया थाना क्षेत्र के बाईपास पर 1 तेज रफ्तार गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. अचानक लाल रंग की कार सड़क पर दौड़ते हुए 3 बार पलट गई. इस हादसे में जूता कारोबारी के बेटे की मौत हो गई. वहीं कार चालक के साथ मौजूद उसके दोस्त को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में एक युवक और एक युवती शामिल है. फिलहाल इस मामले में कनाडिया पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
इंदौर में कार हादसा:इंदौर के कनाडिया थाना प्रभारी जगदीश जामरे ने बताया कि "घटना सहारा सिटी के पास की है. रफ्तार से दौड़ रही 1 कार को पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी और कार बिजली के खंभे से टकराते हुए एक के बाद एक कई पलटी खा गई. कार में सवार 2 युवक उसमें फंस गए जिन्हें कार से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इसी दौरान एक की मौत हो गई जिसका नाम विनय है. ये इंदौर के ही गुरु नानक कॉलोनी का रहने वाला है और क्षेत्र में जूते चप्पल की दुकान है.