मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Bus Accident: इन्दौर से उदयपुर जा रही बस हादसे की शिकार, 8 यात्री हुए घायल - इंदौर बस एक्सीडेंट

इंदौर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है जहां देर रात एक यात्री बस पलट गई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए. घायलों को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना में किसी की जान जाने की खबर नहीं है. पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. (indore bus accident) (indore road accident)

indore bus accident
इन्दौर से उदयपुर जा रही बस हुई हादसे का शिकार

By

Published : Oct 19, 2022, 4:21 PM IST

इंदौर। सांवेर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जहां देर रात एक यात्री बस पलट गई. घटना के दौरान बस में कई यात्री सवार थे जिनमें कई यात्रियों को चोटें लगी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. घटना में जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार अशोका ट्रैवल्स की बस इंदौर से राजस्थान के उदयपुर जा रही थी. (indore bus accident)

इन्दौर से उदयपुर जा रही बस हुई हादसे का शिकार

Indore road accident : नर्मदा पूजन को जा रहा था परिवार, गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत 10 घायल।

पूरी घटना इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के धर्मपुरी पुलिस चौकी की है. इंदौर से अशोका ट्रैवल्स की बस उदयपुर के लिए यात्रियों को लेकर निकली और करीबन 1 घंटे बाद जब बस सांवेर थाना क्षेत्र के धर्मपुरी पुलिस चौकी पर पहुंची, इस दौरान बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेकर पर ब्रेक लगा दिए, जिसके कारण तेज रफ्तार बस अचानक से पलट गई. इस दौरान 8 से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं. इसके बाद तुरंत इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही सांवेर पुलिस को लगी, सांवेर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. बता दे इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं फिलहाल पूरे ही मामले में सांवेर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. (indore road accident) (bus accident going from indore to udaipur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details