मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Road Accident: भीम आर्मी स्टूडेंट विंग के जिला अध्यक्ष और पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

इंदौर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भीषण सड़क हादसे की खबर है. इन हादसों में भीम आर्मी स्टूडेंट विंग के जिला अध्यक्ष और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. फिलहाल अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने दोनों ही मामलों में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Road accident in two different police stations in Indore
इंदौर में दो अलग अलग थाना में सड़क हादसा

By

Published : Mar 28, 2023, 6:50 PM IST

इंदौर:इंदौर में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इस कड़ी में इंदौर के दो थाना क्षेत्रों में भीषण एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जहां एक मामले में भीम आर्मी स्टूडेंट विंग के जिला अध्यक्ष की मौत हो गई, तो वहीं दूसरी घटना में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई.

भीम आर्मी स्टूडेंट विंग के जिला अध्यक्ष की मौत:तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में भीम आर्मी स्टूडेंट विंग के जिला अध्यक्ष और ताइक्वांडो में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हर्ष सिसोदिया की मौत हो गई. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कानवा ने बताया " हर्ष सिसोदिया नामक एक युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है. हर्ष सेज यूनिवर्सिटी से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान जब वह बाइपास पर पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी जिसके चलते कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उसे पहले निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एमपी के सड़क हादसे से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

पुलिसकर्मी की हुई सड़क हादसे में मौत:दूसरा मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र का है. कनाडिया थाना क्षेत्र में रेलवे में पदस्थ पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिसकर्मी विनोद अपनी बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में इलाज के दौरान पुलिसकर्मी विनोद की मौत हो गई. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details