मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दंगे के साजिश रचने वाले आरोपियों के खिलाफ NSA की तैयारी, जांच में यूट्यूब चैनल और 200 से ज्यादा व्हाट्सएप का भी पता चला

पिछले दिनों इंदौर में दंगा फैलाने की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ सरकार ने एसएसए लगाने की तैयारी कर ली है. इसके अलावा इनकी संपत्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रशासन इनकी अवैध संपत्ति को भी ढ़हाने की तैयारी कर रहा है.

indore-riots-conspirators
दंगे के साजिश रचने वाले आरोपियों के खिलाफ NSA की तैयारी

By

Published : Sep 1, 2021, 9:56 PM IST

इंदौर। पिछले दिनों दंगा फैलाने की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों में से एक को जेल भेज दिया गया है, जबकि बाकी 3 आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. इन सभी आरोपियों से पूछताछ के दौरान रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा खुलासे में यह सामने आया है कि आरोपियों के नंबरों से व्हाट्सएप के जरिए अरब देशों में भी बात की गई है. इसके अलावा ओरोपियों के तालिबान में हुई घटनाओं के वीडियो देखने और पाकिस्तान, अफगानिस्तान के नंबरों पर भी बात होने के सबूत मिले हैं.

दंगे के साजिश रचने वाले आरोपियों के खिलाफ NSA की तैयारी

व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए देश से बाहर होती थी बात

खजराना पुलिस को आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल इक्किवमेंट बरामद हुए हैं. जिनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा पूछताछ में आरोपियों के देश से बाहर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अरब देशों में बातचीत करने की जानकारी सामने आई है. आरोपियों के इनसे संपर्क भी सामने आए हैं. पुलिस का कहना है कि वह इस बारे में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

पर्चे पर लिखे मिले महिलाओं से जुड़े नियम कायदे

पुलिस को आरोपियों के घर की तलाशी के दौरान कुछ पर्चे भी मिले हैं जिनपर महिलाओं से संबंधित कई तरह के नियम और कायदों का जिक्र था. पर्चों पर एक वर्ग विशेष की महिलाओं को किन -किन पाबंदियों का पालन करना है इसके बारे में लिखा गया है. यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपियों के निशाने पर कई महिलाएं भी थी जिनका वे धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे. इस मामले में भी पुलिस बारीकी से जांच में जुटी हुई है. इसके अलावा आरोपियों के एक यूट्यूब चैनल का संचालन किए जाने की बात भी सामने आई है. पकड़ा गया आरोपी जावेद इस यूट्यूब चैनल को चैनल को चलाता था. चैनल के जरिए ये लोगों को भड़काने का काम करते थे. पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि इस यूट्यूब चैनल से और कौन कौन लोग जुड़े हुए थे. इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों को कहां से फंडिग होती थी.

जीडीपी का मतलब गैस, डीजल और पेट्रोल- राहुल गांधी कहा- लोगों की जेब पर सीधी चोट

आरोपी 10वीं फेल हैं टेक्नोलॉजी में अपडेट

जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनके बारे में पुलिस को यह भी जानकारी हाथ लगी है कि वे मात्र 10 वीं क्लास तक ही पढ़े हुए हैं, लेकिन उन्हें इलेक्टॉनिक गैजेट्स की खासी समझ है. वे इन्हीं गैजैट्स के जरिए इंदौर में दंगा भड़काने की साजिश रच रहे थे. पुलिस को इन आरोपियों के 200 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी हाथ लगी है जिनकी जांच की जा रही है.

आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई

पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस के द्वारा रासुका की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा आरोपियों की पारिवारिक पृष्ठभूमि और संपत्ति को भी खंगाला जा रहा है. ऐसी जानकारी भी है कि आने वाले समय में इंदौर नगर निगम आरोपियों की संपत्ति और अवैध निर्माण को ढ़हाया जा सकता है. इसे लेकर प्रशासन और निगम के बीच पत्राचार किया गया है.

OBC Reservation: HC में कमलनाथ उतारेंगे बड़े वकीलों की फौज, सरकार SC तक लड़ाई के लिए तैयार

बड़ी साजिश रच रहे थे आरोपी

इंदौर शहर में दंगा भड़काने और शांति भंग करने की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक अल्तमस तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे से काफी प्रभावित था. वो उससे संबंधित वीडियो यूट्यूब पर लगातार देख रहा था. पुलिस को इसके मोबाइल से कई ऐसी आपत्तिजनक कॉल रिकॉर्डिंग मिली हैं जिससे यह साबित होता है कि ये लोग मौके की तलाश में थे और मौका मिलने पर बड़ी घटना को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे. एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि धर्म विशेष के वीडियोज वायरल करना और ऐसे वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर डालकर उसका प्रचार करना और आपत्तिजनक पंपलेट बांटने की भी जानकारी पुलिस के हाथ लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details