मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट में कपल के Kiss करने के लिए एक्सक्लूसिव स्पेस सिर्फ 99 रुपए में! अश्लील ऐड वीडियो पर उबाल - Indore place for couples in 99 rupees

एमपी के इंदौर में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कपल सीटिंग के नाम पर रेस्टोंरेंट के यूनीक ऑफर को लेकर हंगामा मच गया है. हिंदू संगठनों ने मामले में सख्त रुख अख्तियार कर इसे अश्लीलता से जोड़ा है और पुलिस से शिकायत की है.

Indore restaurant Offers couples Place
इंदौर में अश्लील वीडियो वायरल पुलिस की कार्रवाई

By

Published : May 11, 2023, 5:41 PM IST

इंदौर।शहर मेंसोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल है और यही वीडियो बवाल की जड़ भी बना हुआ है. इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में कपल्स के लिए खास चार्जेस में सुकून के पल देने का प्रचार किया जा रहा है. इसे लेकर हिंदूवादी संगठन एक्टिव हो गए हैं. रेस्टोरेंट को उन्होने निशाने पर लेते हुए कहा है कि अश्लील वीडियो के जरिए जो कुछ किया जा रहा है वो बेहद आपत्तिजनक है और इससे अराजकता फैलेगी. वीडियो जारी करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए संगठनों ने पुलिस कंप्लेन की है. कपल सीटिंग के नाम पर अलग-अलग तरह की व्यवस्था को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है.

प्राइवेट सीटिंग के लिए रेस्टोरेंट का प्रचार:सोशल मीडिया पर जो वीडियो प्रचारित किया जा रहा है उसमें एक युवती, युवक को Kiss देने के लिए प्राइवेट जगह तलाशती दिख रही है, वीडियो के आखिर में युवती को युवक इंदौर के छत्रीपुरा स्थित रेस्टोरेंट में ले जाता है. जहां पर कपल सिटिंग के 99 रुपए लिए जा रहे थे. इसे सोशल मीडिया पर काफी अश्लील तरीके से पेश किया गया है. इसे लेकर जब हिंदूवादी संगठनों को जानकारी लगी तो उन्होंने मामले से जुड़े व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग करते हुए कंप्लेन फाइल कर दी. पुलिस ने दीपेश जैन नाम के शख्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग:कपल सिटिंग के नाम पर युवक-युवतियों को सुविधाजनक जगह उपलब्ध करवाने का प्रचार, प्लेस का चार्ज मात्र 99 रुपए लेने के ऐड से बवाल बढ़ता जा रहा है. विरोध करने वाले संगठनों का दावा है कि इस दौरान युवक-युवती रेस्टोरेंट में बैठकर अश्लील हरकतें कर सकते हैं. यह सुविधा रेस्टोरेंट्स द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है जो आपत्तिजनक है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है उसे पुलिस को मुहैया कराया गया है. एडिशन SP अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि 'मामले में जो वीडियो मिला है उसकी जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद अगर यह ऐड मिसलीडिंग मिला तो रेस्टोरेंट पर कार्रवाई होगी. शिकायत के बाद पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो शेयर करने वाले दीपेश जैन नाम के शख्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details