इंदौर।शहर मेंसोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल है और यही वीडियो बवाल की जड़ भी बना हुआ है. इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में कपल्स के लिए खास चार्जेस में सुकून के पल देने का प्रचार किया जा रहा है. इसे लेकर हिंदूवादी संगठन एक्टिव हो गए हैं. रेस्टोरेंट को उन्होने निशाने पर लेते हुए कहा है कि अश्लील वीडियो के जरिए जो कुछ किया जा रहा है वो बेहद आपत्तिजनक है और इससे अराजकता फैलेगी. वीडियो जारी करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए संगठनों ने पुलिस कंप्लेन की है. कपल सीटिंग के नाम पर अलग-अलग तरह की व्यवस्था को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है.
प्राइवेट सीटिंग के लिए रेस्टोरेंट का प्रचार:सोशल मीडिया पर जो वीडियो प्रचारित किया जा रहा है उसमें एक युवती, युवक को Kiss देने के लिए प्राइवेट जगह तलाशती दिख रही है, वीडियो के आखिर में युवती को युवक इंदौर के छत्रीपुरा स्थित रेस्टोरेंट में ले जाता है. जहां पर कपल सिटिंग के 99 रुपए लिए जा रहे थे. इसे सोशल मीडिया पर काफी अश्लील तरीके से पेश किया गया है. इसे लेकर जब हिंदूवादी संगठनों को जानकारी लगी तो उन्होंने मामले से जुड़े व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग करते हुए कंप्लेन फाइल कर दी. पुलिस ने दीपेश जैन नाम के शख्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरु कर दी है.