इंदौर। स्मार्ट सिटी की जारी हुई ताजा रैंकिंग में इंदौर चौथे नंबर पर आया है. देश में स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कामों को देखते हुए ये रैंकिंग जारी की जाती है. हालांकि स्वच्छता में नंबर वन बने हुए इंदौर को अभी पहला स्थान पाने के लिए काफी मेहनत करनी है. इससे पहले इंदौर का स्थान स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में आठवें नंबर पर था. जिसमें सुधार करते हुए इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट ने रैंकिंग में बढ़ोतरी हासिल की है.
स्मार्ट सिटी के कामों में टॉप 4 में पहुंचा इंदौर, हर महीने जारी होती है रैंकिंग - smart City
देशभर में स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कामों में इंदौर ने बाजी मारते हुए टॉप फाइव में अपना स्थान बना लिया है. पहले इंदौर स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कामों में आठवें नंबर पर था. जिसके बाद रैंकिंग में सुधार करते हुए स्मार्ट सिटी के कामों में इंदौर 4 नंबर पर आ पहुंचा है.
अधिकारियों ने कहा कि शहर में किए जा रहे स्मार्ट सिटी के तहत कामों में तेजी लाकर और कामों की गुणवत्ता में सुधार लाकर वो अपनी रैंकिंग को और सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. इंदौर में स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों के काम हो रहे हैं, जिसमें रिवर डेवलपमेंट, हेरिटेज वॉक सहित कई महत्वपूर्ण काम हैं.
इंदौर स्वच्छता में चौका लगाने की तैयारी कर रहा है, तो वहीं स्मार्ट सिटी के तहत भी कई काम किए जा रहे हैं. इसलिए उम्मीद है कि जैसे इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है, वैसे ही स्मार्ट सिटी के कामों में भी नंबर वन आएगा.