इंदौर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तर्ज पर राष्ट्रीय सेविका समिति भी इंदौर में सक्रिय है. इसी सिलसिले में समिति के स्थापना दिवस के मौके पर इंदौर के मध्य क्षेत्र में महिलाओं द्वारा पथ संचलन (Women Path Movement in Indore) का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. पथ संचलन का शुभारंभ इंदौर के महावीर बाग स्थित गार्डन से हुआ. इसके बाद पथ संचलन इंदौर के मध्य क्षेत्र बड़ा गणपति, मल्हारगंज, लोहार पट्टी, जवाहर मार्ग होते हुए वापस महावीर बाग में समापन हुआ.
Women Path Movement: राष्ट्रीय सेविका समिति ने निकाला महिलाओं का पथ संचलन, 10 साल से लेकर 60 साल तक की बुजुर्ग महिलाओं ने लिया भाग - एमपी हिंदी न्यूज
राष्ट्र सेविका समिति के द्वारा इंदौर के महावीर बाग से मध्य क्षेत्र में पथ संचलन निकाला गया. हर बार विजयादशमी के बाद इस पथ संचलन का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार इसका आयोजन दीपावली के बाद स्थापना दिवस के मौके पर किया गया है, जिसमें कई राष्ट्रीय सेविका महिलाओं ने भाग लिया, इस दौरान जगह-जगह महिलाओं का स्वागत किया गया.
10 साल से 60 साल तक की बुजुर्ग महिलाओं ने लिया भाग:इस पथ संचलन में तकरीबन 10 साल की बच्ची से लेकर 60 साल की बुजुर्ग महिलाओं ने भी भाग लिया. पथ संचलन तकरीबन 3 किलोमीटर का रास्ता तय कर वापस अपने स्थान पर पहुंचा और जिस भी रास्ते से पथ संचलन निकला उस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मंच लगाकर पथ संचलन का स्वागत किया. वहीं समिति की मीडिया प्रभारी पूजा चौकसे शिवहरे ने बताया कि हर साल दशहरे के बाद स्थापना दिवस के मौके पर संचलन का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार आयोजन दीपावली के बाद किया गया. राष्ट्र सेविका समिति द्वारा मोहल्ला स्तर तक पहुंच कर महिलाओं को पथ संचलन में आने के लिए आमंत्रित किया गया. जिसका असर यह हुआ कि कई महिलाएं इस बार पथ संचलन में शामिल हुईं.
समिति से जुड़ी है कई महिलाएं:बता दें इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक की तर्ज पर राष्ट्र सेविका समिति भी काम करती है, जिसके द्वारा लगातार अलग-अलग तरह के सेवा कार्य किया जाता है, बड़ी संख्या में महिलाएं इस समिति से जुड़ी हुई है.