Indore Crime News: शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण,अश्लील वीडियो बनाया - रेप का आरोपी गिरफ्तार
इंदौर में शादी का झांसा देकर महिलाओं के यौन शोषण के मामले नहीं रुक रहे. एक और मामले के अनुसार शादी का झांसा देकर युवती से लगातार रेप किया गया. युवती के अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण
By
Published : Jun 14, 2023, 6:45 PM IST
इंदौर।शहर के राजेंद्र थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से रेप की घटना सामने आई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया था. पीड़िता ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी दोस्ती लोधी राम चौधरी से हुई. इसके बाद लोधी राम ने जल्दी से उससे शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद वह उसे एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उसने अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए.
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी :आरोपी इसके बाद आए दिन पीड़िता के साथ रेप करता रहा. इस दौरान पीड़िता ने लोधी राम से शादी की बात कही तो उसने टाल दिया. कुछ दिन बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा. पीड़िता धमकी दी कि यदि उसने उसकी बात को नहीं माना तो वह उसके अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम कर देगा. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर पीड़िता ने राजेंद्र नगर पुलिस को पूरे मामले में शिकायत की. इस मामले में एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
भूमाफिया गिरफ्तार :इंदौर की राऊ पुलिस ने 7 साल से फरार चल रहा है एक भूमाफिया को नागपुर से गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी 7 वर्ष पूर्व लोगों से प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी कर फरार हुआ था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया गया था. आरोपी का नाम सुरेश है, जिसने क्षेत्र में एक कॉलोनी विकसित करने के नाम पर लोगों को प्लॉट बेचे थे और उन्हें प्लॉट भी नहीं दिए. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी ने नागपुर में अपनी पहचान भी छुपा ली थी और लगातार पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था.
मादक पदार्थ की तस्करी : इंदौर की आजाद नगर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. पुलिस ने क्षेत्र में एक वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत की थी. इसी दौरान जब कुछ आरोपियों को पकड़ा तो उनके पास से ब्राउन शुगर जब्त हुई. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच युवकों और एक महिला को ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले में पकड़ा है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ करने मे जुटी हुई है. एडिशनल डीसीपी जयवीर भदोरिया ने बताया कि आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.