इंदौर।विजय नगर थाना क्षेत्र में अनुभूति विजन संस्थान में रहने वाली नाबालिग दिव्यांग एवं मूकबधिर बच्ची के साथ रेप की घटना के मामले में पुलिस की जांच जारी है. जांच के दौरान उसके गर्भवती होने पुष्टि हुई. इसके बाद उसका गर्भपात करवाने के साथ ही उसके आसपास रहने वाले कुछ लोगों को चिह्नित कर उनका डीएनए एवं खून के सैंपल लिए गए हैं, जिसकी आने वाले दिनों में लैब में ले जाकर पुष्टि की जाएगी. उसके बाद आरोपी तक पहुंचने के प्रयास किए जाएंगे. पुलिस इस मामले की बहुत गंभीरता से जांच कर रही है.
बच्ची का गर्भपात करवाया :नाबालिग दिव्यांग बच्ची के साथ हुई हैवानियत की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि बच्ची को तकरीबन साढे 5 महीने का गर्भ भी है. अतः पुलिस ने इस पूरे मामले में परिजनों को समझाइश देकर कोर्ट में एक याचिका लगाई और कोर्ट ने इस पूरे मामले में एडवोकेट के तर्कों से सहमत होते हुए गर्भपात करवाने के निर्देश दिए. कोर्ट के निर्देशों के बाद बच्ची का परिजनों ने इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में गर्भपात करवाया गया. साथ ही कोर्ट के आदेश पर उस गर्भपात को सुरक्षित रखा गया. इसी के साथ गर्भपात के भ्रूण को भी सुरक्षित रख उसका डीएनए सैंपल लिया जाएगा.