इंदौर।इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में एक और घटना सामने आई है. गांधीनगर थाना प्रभारी एसके भास्कर को एमटीएच हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सूचना दी कि 15 महीने की गर्भवती नाबालिग युवती इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंची है. वहीं डॉक्टरों से मिली जांच के बाद पूरे मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि परिजन नाबालिग के पेट में दर्द होने के कारण इलाज के लिए हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे थे.
Indore Crime News 15 साल की नाबालिग से रेप, पेटदर्द हुआ तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टर ने गर्भवती बताया - पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. कुछ दिनों बाद नाबालिग गर्भवती हो गई तो परिजन उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां परिजनों से डॉक्टरों ने कहा कि नाबालिग को कुछ महीने का गर्भ है. इसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
15 साल की नाबालिग से रेप डॉक्टर ने गर्भवती बताया
MP Sehore Crime News नाबालिग को जबरन कमरे में ले गया, रेप का विरोध करने पर कर दी हत्या
पुलिस मामले की जांच में जुटी :जब डॉक्टरों ने जांच पड़ताल की तो उन्हें गर्भवती होने की जानकारी लगी. परिजनों ने नाबालिग से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक के बारे में जानकारी दी. नाबालिग युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.