इंदौर। इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर के दो थाना क्षेत्र में रेप की घटनाएं सामने आई है. फिलहाल दोनों ही थाना क्षेत्र की पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
प्रॉपर्टी कारोबारी ने किया रेप: पहला मामला इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्रॉपर्टी कारोबारी ने अपने ही ऑफिस में काम करने वाली एक महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी की जूनी इंदौर क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी कारोबारी के यहां पर वह काम करती थी. इसी दौरान प्रॉपर्टी कारोबारी से अच्छी बातचीत होने लगी. तभी प्रॉपर्टी कारोबारी ने किसी काम के चलते उसे एक होटल में बुलाया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आए दिन वह इसी तरह से प्रताड़ित करने लगा. जब पीड़िता ने उसकी बातों का विरोध किया तो उसे नौकरी से निकलने के साथ ही बदनाम करने की धमकी भी दी गई. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर पीड़िता ने जूनी इंदौर पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी कारोबारी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.