इंदौर।इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में नाबालिग के पिता ने कनाड़िया थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि धर्मेन्द्र भील और मनीष शर्मा ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. इस पर कनाड़िया पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई.
Indore Rape case : नाबालिग से रेप करने के दो आरोपी गिरफ्तार, एक पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं - दो दिन में दबोचा पुलिस ने
इंदौर की कनाड़िया पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े एक आरोपी पर पुलिस द्वारा पांच हजार के इनाम की घोषणा थी. पकडा गया इनामी बदमाश पर कई थाना क्षेत्र में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध शराब, अवैध शस्त्र के करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. (Indore rape miner girl) (Two accused raping arrest) (one has two dozen cases)
महिला के साथ 6 लोगों ने किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाया, सभी गिरफ्तार
दो दिन में दबोचा पुलिस ने :कनाड़िया पुलिस मात्र 48 घंटे के अंदर मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ दूसरा आरोपी दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद लगातार फरार चल रहा था. जिस पर डीसीपी संपत उपाध्याय द्वारा पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई थी. कनाड़िया पुलिस द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र भील को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी धर्मेन्द्र भील पर पूर्व में कई थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं. (Indore rape miner girl) (Two accused raping arrest) (one has two dozen cases)