इंदौर।शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक मूकबधिर बच्ची के साथ में रेप की घटना सामने आई थी. इस पूरे घटनाक्रम में बच्ची के गर्भवती होने की बात भी सामने आई है पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले में बच्ची के आसपास रहने वाले लोगों के बयान लेने के साथ ही डीएनए के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश करेगी. विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित अनुभूति विजन संस्थान में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची के साथ जो कि मूकबधिर होने के साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से भी कमजोर थी उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था.
DNA से आरोपी की होगी पकड़: दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद बच्ची का जब मेडिकल करवाया गया तो गर्भवती होने की बात भी सामने आई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने बच्ची को कितने दिनों का गर्भ है इसके चलते सोनोग्राफी भी करवाई गई. गर्भ होने का समय चलने पर पुलिस इस पूरे मामले में नाबालिक बच्ची का गर्भपात करवाने के साथ ही गर्भ की DNA जांच भी करवाएगी. डीएनए के आधार पर पुलिस नाबालिक पीड़िता के आसपास जिन लोगों का आना जाना हर समय लगा रहता है उनके DNA भी करवाएगी और डीएनए के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने की बात कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस: प्राम्भिक तौर पर पुलिस बच्ची के आस पास जो भी लोग रहते उन्हें चिन्हित कर रही हैं उन सभी से प्रारंभिक तौर पर पहले पूछताछ की जाएगी फिर उन सभी लोगों का डीएनए करवाया जाएगा. पुलिस का मानना है कि बच्ची कुछ दिनों के लिए अपने परिजनों के घर भी गई थी अतः परिवार के आसपास के साथ परिवार में जिन भी लोगों का आना जाना बच्ची के पास अधिक होता होगा उन लोगों से पूछताछ करने के साथ ही उनका भी DNA टेस्ट करवाया जाएगा. पुलिस पूरे ही मामले में डीएनए के आधार पर आरोपी तक पहुंचने के प्रयास कर रही है.
Indore Rape Case: सामाजिक संस्थाओं में भी नहीं सुरक्षित हैं दिव्यांग, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
युवती की आत्महत्या के बाद प्रेमी गिरफ्तार: इंदौर के छत्रीपुरा थाना पुलिस ने एक युवक को दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. क्षेत्र में 2 दिन पहले एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की. परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिस पर दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मामला भी दर्ज किया गया है. जांच में यह भी बात सामने आई कि युवक और युवती घर के आस-पास ही रहते थे. इस दौरान युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और बाद में शादी से इंकार कर दिया.