इंदौर।शहर के रेलवे स्टेशन से देश के कई स्थानों के लिए कोरोना काल में भी ट्रेनें संचालित की जा रही है. इंदौर से संचालित की जा रही ट्रेनों में स्पेशल और सामान्य रुप से चलाई जाने वाली रूटीन ट्रेनें भी शामिल हैं. इन ट्रनों में यात्रा के लिए रोजाना हजारों की संख्या में यात्री स्टेशन पर पहुंचते हैं. प्रशासन ने इन यात्रियों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक करने के लिए मंगलवार से एक अभियान चलाया है.
- रेलवे सुरक्षा बल कर रहें लोगों को जागरूक
रतलाम मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर अब रेलवे सुरक्षा बल और टीटीई स्टाफ द्वारा स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. यात्रियों को ठीक प्रकार से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर इंदौर रेलवे स्टेशन पर इसकी शुरुआत की गई है ताकि यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.