इंदौर।शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा बच्चों एवं बुजुर्गों सहित अन्य लोगों को अलग-अलग बीमारियों से संबंधित टीके लगाए जा रहे हैं. इसी दौरान वहां पर कुछ लोग पहुंचे और टीकाकरण केंद्र को बंद करवाने की बात करने लगे. जब केंद्र बंद नहीं किया तो उन लोगों ने महिला स्वास्थ्यकर्मी की पिटाई कर दी. पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
टीके लगाने का विरोध :मारपीट का मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के यादव नगर का है. यादव नगर में एक स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वास्थ्य कर्मचारी रीता श्रीवास्तव के साथ मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कर्मचारी रीता क्षेत्र में बच्चों, बुजुर्गों और अन्य लोगों टीके लगा रही थी. इसी दौरान वहां पर कुछ लोग पहुंचे. उनका कहना था कि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति अवेयर हैं और हमे सरकारी टीकों पर विश्वास नहीं है. हम प्राइवेट टीके लगवा लेंगे. आप आपका टीकाकरण केंद्र बंद करो और यहां से जाओ.