मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: मत्स्य संपदा योजना के कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री के सामने हंगामा, अफसरों के होश उड़े

इंदौर में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के कार्यक्रम में कथित अपमान से नाराज होकर मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम ने हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान मंच पर दो केंद्रीय मंत्रियों के अलावा प्रदेश के एक मंत्री मौजूद थे. अफसरों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाथम को मनाया. इसके बाद कार्यक्रम शुरू हो सका.

programme of Matsya Sampada Yojana
केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री के सामने हंगामा, अफसरों के होश उड़े

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 3:12 PM IST

केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री के सामने हंगामा, अफसरों के होश उड़े

इंदौर।प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का कार्यक्रम पहले दिन ही हंगामे की भेंट चढ़ गया. दरअसल, केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री के सामने ही मंच पर स्वागत न करने से नाराज होकर मध्य प्रदेश मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम ने हंगामा कर दिया. इसके बाद बाथम कार्यक्रम छोड़कर जाने लगे. हालांकि उन्हें बाद में आयोजकों द्वारा मान-मनौव्वल के बाद संभाला गया. इसके बाद ही कार्यक्रम का शुभारंभ हो सका. इस दौरान अफरातफरी की स्थिति बनी रही.

3 मंत्री कार्यक्रम में मौजूद :गौरतलब है कि इंदौर में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. केंद्रीय सूचना प्रसारण और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ.एल. मुरुगन, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान और प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट कार्यक्रम में मौजूद थे. कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जैसे ही स्वागत शुरू किया गया, इसी दौरान मंच पर स्वागत न करने से नाराज होकर सीताराम बाथम मंच से नीचे उतरकर जाने लगे. इसी दौरान कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

बाथम से कराया मंत्रियों का सम्मान :इसके बाद आयोजकों ने बाथम को मनाने की कोशिश की लेकिन उनकी नाराजगी के चलते कुछ देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री के सामने अधिकारियों को सीताराम बाथम ने लताड़ लगाई, हालांकि इसके बाद आयोजकों ने किसी तरह बाथम को मनाया और कार्यक्रम में वापस लेकर आए. इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हो सका और बाथम से मंच पर ही मंत्रियों का सम्मान कराया गया. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर केंद्रीय मछली पालन पशुपालन एवं डेयरी विभाग का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश के तमाम मत्स्य पालक संघ के अलावा प्रशासनिक अधिकारी एवं इस उद्योग से जुड़े देशभर के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details