इंदौर के निजी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर और महिला प्रोफेसर का प्रेम प्रसंग, पत्नी दोनों पर पुणे में दर्ज कराई FIR - इंदौर निजी विश्वविद्यालय के निदेशक पत्नी
निजी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर की पत्नी ने पति और प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. विश्वविद्यालय में अब पती, पत्नी और वो का मामला चर्चा में है. जाने क्या है पूरी कहानी...
इंदौर क्राइम न्यूज
By
Published : Apr 28, 2023, 10:08 PM IST
इंदौर। शहर के एक निजी यूनिवर्सिटी के इंचार्ज डायरेक्टर और एक महिला प्रोफेसर के प्रेम प्रसंग से परेशान डायरेक्टर की पत्नी ने दोनों के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना समेत अन्य मामलों में केस दर्ज कराया है. पुणे में दर्ज हुए इस मामले से जुड़े नोटिस तामीली के लिए इंदौर पुलिस को भेजे गए हैं. बताया गया है कि संबंधित यूनिवर्सिटी में अब पति, पत्नी और वो का मामला लगातार चर्चा में है. इधर इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन भी फिलहाल कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है.
पति और प्रेमिका के खिलाफ FIR: पीड़िता ने पति और प्रेमिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन को भी ईमेल के जरिए शिकायत की है. पुलिस एफ आई आर के मुताबिक पुणे निवासी वसुंधरा भागवत ने अपने पति अभिजीत और ससुर सुरेश भागवत निवासी गोकुल होम स्टे के संचालक विजयनगर के विरुद्ध पुणे के चतुशृंगी थाने में मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने 4 अप्रैल 2023 को सुरेश भागवत और अभिजीत भागवत के खिलाफ भादवि 1860 के अंतर्गत धारा 498(अ), 323, 504, 506, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है.
इंदौर आने पर खुलासा: पीड़िता ने बताया कि उनके पति पहले पुणे में कार्यरत थे. अगस्त 2022 में उन्होंने दोबारा इंदौर स्थित यूनिवर्सिटी के कैंपस में जॉब शुरू किया और संबंधित महिला प्रोफेसर के संपर्क में आए. सितंबर 2022 में दो सप्ताह तक संपर्क नहीं होने पर जब वह अपनी बेटी के साथ इंदौर आई तब उन्हें इस मामले का अंदेशा हुआ. उनके पति के फोन में प्रेमिका के मैसेज और फोटो देखें तो उन्हें इस मामले का पक्का यकीन हो गया. पीड़िता ने बताया कि ये दुर्भाग्य है कि मेरे ससुर भी जैसा चल रहा है वैसा चलने दो कहकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम से द्रवित होकर 11 वर्षीय पुत्री मानसिक अवसाद में चली गई.
प्रेमिका को नोटिस: पीड़िता ने 15 मार्च 2023 को पुलिस थाना लसूड़िया और महिला थाना में भी इस मामले की सूचना दर्ज कराई थी. पुणे पुलिस ने अभिजीत भागवत और उनके पिता सुरेश भागवत को नोटिस जारी कर पुणे तलब किया है, जबकि अमरावती पुलिस ने प्रेमिका को नोटिस देकर बुलावा भेजा है. इधर इस मामले में अभिजीत भार्गव का कहना है कि उनका अपनी पत्नी के साथ डिवोर्स का प्रकरण विचाराधीन है. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं. वही बताया जा रहा है कि अब जल्द ही अमरावती पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने संबंधित विश्वविद्यालय के कैंपस पहुंचने वाली है.