पीएम मोदी की तारीफ से इंदौरी खुश इंदौर।भिया दिन बदलते देर नहीं लगती. किसने सोचा था कि, एक दिन प्रवासी भारतीय दिवस के अंदर देश के प्रधानमंत्री नी विश्व के नेता नरेन्द्र मोदी इंदौर के स्वाद पर ऐसी मुहर लगाएंगे कि, इंदौर के भी अच्छे दिन आएंगे. भिया ग्लोबल लीडर से मुंह से निकली बात तो समझो. भिया अब तो 56 दुकान के आउटलेट दुनिया के छोटे बड़े हर देश में खुल जाएंगे. भिया सराफा की फ्रेंचाइजी के लिए रूस अमरीका यूके लाईन लगाएंगे और कसम से गाने भी बदल जाएंगे. अब दुनिया के लोग गाएंगे इंदौर की शिकंजी पे पूरा लंदन सुड़कता. भिया इंदौर की साबूदाने की खिचड़ी का पेटेंट कराने जा रिया हूं और अपनी साबूदाने की खिचड़ी के साथ लिखा जाएगा. इस खिचड़ी की कोई नई ब्रांच नी है. नक्कालों से सावधान.
मोदी इंदौर लाजवाब पर आपका भी जवाब नी है:असल झांकी जमाना किसको कहते हैं, भिया कोई मोदी जी से सीखे. भेज रहे हैं नेह निमंत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने को ओ मानस के राजहंस तुम भूल ना जाना आने को. भिया विदेश में अपने भाईओंन को ऐसे ही न्यौता देके एमपी में बुलाया था, लेकिन मोदी जी ने इंदौर की वो झांकी जमई कि, भिया लग नी रिया है कि ये प्रवासी अब इत्ती जल्दी इंदौर छोड़ पाएंगे. ओर गए भी तो भिया इंदोर नी छोड़ने वाला इनको. मोदी जी ने बोला भी तो है शहर नी है ये इंदोर दौर हेगा. दौर तो आता है जाता नी है.
भिया भूल ना जाना, इंदौर फिर आना:पीएम मोदी ने क्या लपक के तारीफ करी है. खुलकर बोले इंदौर समय से आगे भी चले नी जड़े भी पकड़े रए. नया नाम दे गए भिया स्वच्छता के साथ स्वाद की राजधानी. गारंटी से बोले अपने पीएम मोदी कि, आप खुद भी इंदौर को नहीं भूलेंगे और ऐसे लपक के इम्प्रेसन डाला कि, ये कह दिया कि अपने देश जाकर भी आप इंदौर के बारे में बताना नई भूलेंगे.
MP में निवेशकों को न्यौता, कैसे बदलेगी 2023 में तस्वीर, क्या इंड्रस्ट्रीयल ग्रोथ का नया डेस्टीनेशन बनेगा मध्यप्रदेश
तारीफ से फूले नी समा रे इंदोरी: लपक इंदोरी पंकज क्षीरसागर भिया से सुनिए. पीएम मोदी की तारीफ से गदगद इंदौरी कैसे फूले नई समा रिए हैं. पोहे-कचौरी समोसे-शिकंजी इंदौर के जोर. वाह मोदी जी वाह. जानदार जोरदार बातें की भिया मोदीजी ने की है. वो भी अपन की इंदौरी इष्टाइल में. अपन-अपन करके बोल रिये थे. मुझे लगा बोलते बोलते कहीं दाल बाफले लड्डू खाने डायरेक्ट नी निकल जाएं. सराफा-छप्पन ये सब बोलते हुए मोदीजी के मुंह में पानी आ रिया था. मुंह में कभी सेंव, तो कभी शिकंजी के स्वाद के साथ उन्होंने बात की. भिया उनकी तो बात ही अलग हे. मोदीजी की बातों को सुनते समय उस्सल-पोहे, मोटी सेंव तरी तेज में, प्याज हरा धनिया जीरावन निब्बू के साथ वाला स्वाद मेरे मुंह में आ गया. इंदौर के सारे चटोरों की बातों ही बातों में जान ले ली.