इंदौर।मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधि-मंडल भाग लेंगे. बताया जा रहा है कि, इसमें 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, महावाणिज्य दूतावास व राजनयिक भाग लेंगे. जीआईएस के अंतर्राष्ट्रीय मंडप में नौ भागीदार देश और 14 अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन अपने देशों के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन करेंगे. समिट के माध्यम से राज्य के निर्यातकों को संभावित विदेशी खरीददार से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा. इस कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है.
इंदौर में पहली बार ऐसा प्रोग्राम:शहर के कई संगठनों ने अतिथियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है. जन-भागीदारी से विद्युत सलाहकार द्वारा दी गई सलाह के अनुसार आकर्षक लाइटिंग से शहर को दुल्हन सजाया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से प्रोजेक्शन मैपिंग कैमरा लाईट, पार्क लाईट, लेजर लाईट, गोबो लाईट के माध्यम से लाइटिंग की गई है. इस साज-सज्जा का कार्य बड़े स्तर पर इंदौर में पहली बार किया जा रहा है.
इन चौराहों पर सजावट:एनआरके बिजनस पार्क, विजय नगर, मंगल सीटी, सकाई अर्थ, प्रिंसेस स्काई लाईन, प्रिंसेस स्काई पार्क, शेखर सेन्ट्रल, इन्द्रप्रस्थ टॉवर, शिवोम बिल्डिंग, टेजर आयलेण्ड, सेन्ट्रल मॉल, सेठ हुकुमचंद इंदिरा भवन, अपोलो प्रिमियम, सी 21 मॉल, सिंगापुर बिजनेस पार्क में आकर्षक लाइटिंग की गई है. शहर में इस प्रकार विशेष थीम के अंतर्गत एयरपोर्ट से बापट चौराहा होते हुए बीसीसी से एबी रोड, बापट चौराहा से रेडिसन, बाईपास, बीआरटीएस, रिंग रोड, एमजी रोड, आरएनटी मार्ग पर विशेष लाइटिंग की गई है.