मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस पर हमला, VIDEO आते ही आरोपियों पर केस दर्ज - इंदौर जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस पर हमला

इंदौर में 2 पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया, इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पहुंची थी. वहीं, जब पुलिसकर्मियों पर ही बदमाशों ने हमला कर दिया तो उन्होंने कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

indore possession of land badmash attack
इंदौर में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद

By

Published : May 11, 2023, 8:13 PM IST

इंदौर जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस पर हमला

इंदौर।हीरा नगर थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ बदमाश पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. दरअसल ये मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. यहां 2 पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया, इस दौरान पुलिस के जवान भी वहां मौजूद दिखाई दिए. यहां जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए आए पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी हो गई. पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

दो पक्षों में जमीनी विवाद: डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया के मुताबिक "हीरा नगर थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था, जिसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. इस दौरान वहां पर दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हो गई. मुंह जुबानी शुरू हुई लड़ाई हाथापाई और फिर लाठी-डंडे तक आ पहुंची. दोनों पक्षों ने जमकर एक दूसरे पर लठ भी बरसाए. जिसका वीडियो मौके पर मौजूद किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया."

क्राइम की कुछ खबरें यहां पढ़ें...

  1. Indore Crime News: पति ने की 50 लाख रुपये की डिमांड, विरोध करने पर मारपीट, पत्नी ने दर्ज कराई FIR
  2. महिला से छेड़छाड़ कर कर था युवक, फिर पब्लिक ने जो किया...देखें Video
  3. रिश्ते शर्मसार ! फूफा ने भतीजी के साथ की अश्लील हरकत, मामला दर्ज

पुलिसकर्मी का घटना से कोई संबंध नहीं: वीडियो को देखते ही इस घटना में पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस का विवाद से कोई ताल्लुक नहीं है, लेकिन फरियादी आनंद चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष जितेंद्र और लीलाधर सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वीडियो के आधार पर ये सामने आया है कि पुलिसकर्मी जमीन पर कब्जा दिलवाने के लिए गए थे, इसी दौरान विवाद हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details