इंदौर। सरकारी नौकरी से तौबा कर राजनीति के मैदान में आने वाले नौकरशाहों की दौड़ में अब राज्य के पूर्व आईएएस डॉक्टर वरद मूर्ति मिश्र भी शामिल हो गए हैं. वे वीआरएस लेकर एमपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. डॉ. मूर्ति जल्द ही अपनी पार्टी बना कर आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रहे हैं. आज इंदौर में प्रेस से चर्चा के दौरान वरद मिश्र ने कहा पिछले 20 सालों से मध्य प्रदेश का विकास बाधित है और वर्तमान शिवराज सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है, इसलिए अब राज्य की जनता को नया विकल्प देना मजबूरी और जरूरत दोनों है. MP 2023 assembly elections, Former IAS contest MP 2023 assembly elections
हर मोर्चे पर फेल है शिवराज सरकर:डॉ. वरद मूर्ति ने कहा कि वर्तमान शिवराज सरकार हर मोर्चे पर विफल है. प्रदेश के किसान संकट में हैं, किसानों को ना तो यूरिया खाद मिल रही है ना ही अच्छी कृषि कर पाने की सुविधाएं. शिक्षा व्यवस्था का हाल बुरा है. स्कूल जर्जर है और स्कूलों में शिक्षक नहीं है. माता-पिता की स्थिति यह है कि वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते. प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में आए दिन वृद्धि देखी जा रही है, बेरोजगार युवा सड़क पर नौकरी मांग रहा है. वह सरकार भर्ती नहीं कर रही है, प्रति व्यक्ति आय में भी मध्य प्रदेश सबसे कम आय वाले राज्यों में शामिल है. स्वास्थ्य के हाल देखें तो किसी भी मरीज को समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाती. लिहाजा मरीजों को ठेला खाट साइकिल जेसीबी से अस्पताल पहुंचना पड़ता है. यही स्थिति पेयजल और बिजली की आपूर्ति को लेकर है.
VRS लेकर चुनाव में उतरेगा यह पूर्व IAS कांग्रेस को सिंधिया का खौफ! "टैलेंट हंट" से चुनेगी प्रवक्ता, जो सबसे ज्यादा बुरा भला कहेगा उसे मिलेंगे ज्यादा नंबर
प्रदेश को नए विकल्प की जरूरत: मध्यप्रदेश में आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार महिलाओं और बेटियों के साथ अपराध में मध्यप्रदेश नंबर वन है. जनता के दिए टैक्सी डैम के भ्रष्टाचार हो रहे हैं. कुपोषण से प्रदेश के हाल खराब हैं, जबकि पोषण आहार घोटाले में करोड़ों रुपए डकारे जा रहे हैं, सड़कों की हालत खराब है. डॉ मूर्ति ने कहा कि आज प्रदेश में संचालित हर छोटी-बड़ी योजना में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जनता के लिए विधि के शासन की जगह प्रदेश में आज नेताओं और अफसरों के गठजोड़ का शासन चल रहा है. कोरोना के दौरान सरकार की कोई योजना नजर नहीं आई. सरकार की नाकामी के कारण मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. आम आदमी की स्थिति भी असंतुलित है, सालाना बजट से भी ज्यादा के ऋण का बोझ आम जनता के ऊपर है. प्रदेश के समग्र विकास के लिए अब तक राज करती आई सभी सरकारों की ना तो नीयत ठीक है और ना ही कोई प्रभावी नीति है. ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश को एक नए व प्रभावी विकल्प की तत्काल आवश्यकता है, जो मध्य प्रदेश की पृष्ठभूमि से उभर कर जनता और राज्य में कल्याणकारी राज्य के मानकों पर खरा उतर सके.
विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी: डॉ. मूर्ति ने कहा कि मध्यप्रदेश की रियासत में नए विचारों, नीतियों एक नई विचारधारा की जरूरत इसलिए भी है क्योंकि मध्य प्रदेश की अस्मिता स्वाभिमान सम्मान केवल यही का नागरिक समझ सकता है, कोई बाहरी नहीं. इसलिए नए विकल्प का होना जरूरी है. उन्होंने कहा इसके लिए वह नौकरी छोड़ने के बाद अब नया राजनीतिक दल गठित करने जा रहे हैं. संभवत अक्टूबर के शुरुआती दिनों में इसके नामकरण की घोषणा भी हो जाएगी. आगामी विधानसभा चुनाव में वह सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. जिससे कि मध्य प्रदेश अपने स्वाभिमान और विकास की दिशा में आगे बढ़ सके. ( MP 2023 assembly elections) (Former IAS contest MP 2023 assembly elections) (Varad Murthy told Shivraj government failure)