मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कसेगी नकेल, पुलिस को मिला एल्को वाइजर जूपिटर एक्स मॉडल का अपडेट वर्जन - mp news

दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा एल्को वाइजर जूपिटर एक्स मॉडल अपडेट वर्जन के 50 ब्रेथ एनालाइजर इंदौर पुलिस को दिये गये हैं. जिससे पुलिस को कार्रवाई करने में अब आसानी होगी.

पुलिस को मिला एल्को वाइजर जूपिटर एक्स मॉडल का अपडेट वर्जन

By

Published : Aug 6, 2019, 6:38 PM IST

इंदौर । नशे में गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग के लिए इंदौर पुलिस को एल्को वाइजर जूपिटर एक्स मॉडल अपडेट वर्जन के 50 ब्रेथ एनालाइजर मिल गए हैं. यह डिवाइस दो तरह के तकनीकी परीक्षणों के लिए उपयोग किया जाता है.

पुलिस को मिला एल्को वाइजर जूपिटर एक्स मॉडल का अपडेट वर्जन

डिवाइस में नोजन द्वारा सांस का परीक्षण माउथ और नोज के माध्यम से किया जा सकता है. डिवाइस में वाहन चालक का फोटो भी प्रिंट होकर आता है. डिवाइस में ही प्रिंटर होने के कारण शराबी वाहन चालकों का चालान भी तत्काल प्रिंट कर दिया जा सकता है. इससे चालान रिकॉर्ड का डाटा भी डिवाइस में सुरक्षित रखा जा सकता हैं.

इंदौर पुलिस द्वारा इन डिवाइस के माध्यम से शहर भर में चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा और ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित किया जाएगा जिन पर लगातार चालान से संबंधित कार्रवाई हो रही है. अधिकारियों के मुताबिक जो व्यक्ति बार- बार ऐसे कार्रवाई में चिन्हित होगा. उसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. आधुनिक मशीनें के आ जाने से पुलिस को कार्रवाई करने में अब आसानी होगी.

ट्रैफिक पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कि जाती हैं, लेकिन कई बार यह व्यक्ति पुलिस के पास आवश्यक संसाधन ना होने पर बिना कार्रवाई के छूट जाते हैं.पर अब ऐसे दोषी व्यक्तियों के लाइसेंस निरस्त कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details