इंदौर। 20 जून को फादर्स-डे है. फादर्स-डे को लेकर लोग अलग-अलग तरह से पिता के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट करते हैं. यदि इंदौर की बात करें तो इंदौर पुलिस में कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो अपने बच्चों के साथ काफी कम समय व्यतीत कर पाते हैं और फादर्स-डे पर उन बच्चों की भी इच्छा अपने पिता के साथ सेलिब्रेट करने की रहती है, लेकिन जिम्मेदारियों के कारण वह अपने पिता के साथ फादर्स-डे व अन्य तरह के त्योहार सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं, लेकिन उन्हें अपने पिता पर काफी गर्व है.
बच्चों के साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाते फादर्स-डे
फादर्स-डे पर कई बच्चे अपने पिता को अलग-अलग तरह से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं, लेकिन इंदौर के साथ ही देश भर में कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो अपने बच्चों के साथ फादर्स-डे सहित अन्य त्योहार सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं. इंदौर के एक थाना प्रभारी ऐसे हैं, जिनका कहना है कि वह आज कोरोना काल में अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत नहीं कर पाते हैं. हालांकि बच्चों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं.
लम्बी ड्यूटी के दौरान निकाला जाता है समय
इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी है. यहां पर पुलिसकर्मियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहना पड़ता है. इस कारण कई पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ कम ही समय व्यतीत कर पाते हैं. ऐसे ही एक थाना प्रभारी हैं अशोक पाटीदार. थाना प्रभारी अशोक पाटीदार का कहना है कि इंदौर में ड्यूटी के दौरान वह अपने परिवार को काफी कम समय दे पाते हैं, लेकिन जब भी वह ड्यूटी में से कुछ समय निकालते हैं, तो परिवार के साथ ही बिताते हैं. इस दौरान जहां वह अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर उनसे बात करते हैं, तो वहीं उनसे दिनभर की उनकी किस तरह की दिनचर्या रही. इसके बारे में भी बातचीत करते हैं.