मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इनकम टैक्स विभाग की रडार पर होंगे भू-माफिया, पुलिस ने बनाई योजना

भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस भू-माफियाओं की संपत्ति की सूची बनाकर इनकम टैक्स विभाग को सौंपने की योजना बना रही है. वहीं जल्द ही इस पूरे मामले में कई और कार्रवाई को पुलिस अन्य विभागों के साथ मिलकर अंजाम दे सकती है.

indore police
इंदौर पुलिस

By

Published : Feb 26, 2021, 12:32 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस ने भू माफियाओं के खिलाफ एक बड़े अभियान की शुरुआत की है. पुलिस के अभियान को देखते हुए कई आरोपी फरार हो गए हैं. अतः फरार भूमाफियाओं को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही हैं. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में फरार भू-माफियाओं और पकड़े गए भू माफियाओं के संपत्ति की सूची बनाकर इनकम टैक्स विभाग को भी सौंपने की योजना बना ली है. वहीं जल्द ही इस पूरे मामले में कई और कार्रवाई को पुलिस अन्य विभागों के साथ मिलकर अंजाम दे सकती है.

भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बनाई योजना

मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद फिर से भू-माफियाओं पर कार्रवाई पिछले दिनों देखने को मिली, लगातार शिकायतों के बाद भू माफियाओं पर इंदौर शहर में दर्जनों प्रकरण दर्ज किए गए थे. जिनमें जिला प्रशासन, नगर निगम सहित पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई भू माफियाओं के अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया था. तो वहीं दूसरी और अब पुलिस विभाग द्वारा भू माफियाओं पर नकेल कसते हुए पूरी तरह से फिर एक बार मैदान में खड़ी होती हुई नजर आ रही है.


भू-माफिया से जुड़े लोगों की भी होगी जांच

एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि फरार भू-माफियाओं की जानकारी व उनसे जुड़े उनके गुर्गों के संबंध में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. ताकि इन भू- माफियाओं को पूरी तरह से नष्ट किया जा सके. एसपी का कहना है कि भू माफियाओं की संपत्तियों का आकलन कराया जाएगा. इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा कलेक्टर विभाग के अधिकारियों को भू माफियाओं की अवैध संपत्ति के लिए जमीनी आकलन करवाया जाएगा. इसी के साथ नगर निगम को आने वाले दिनों में लेटर जारी करते हुए भू माफियाओं किस शहर में स्थापित अवैध संपत्ति आकलन किया जाएगा. तो वही उन संपत्तियों की अवैध व वैधता की जानकारी जुटाने के बाद उनका अधिकारियों के साथ मिलकर आकलन किया जाएगा और संपत्ति समाप्त करने के बाद भू माफिया से आजाद कराई जाएगी. एसपी का कहना है कि इन संपत्तियों से अवैध रूप से जो धन संग्रह किया गया है उसके लिए EOW और इनकम टैक्स विभाग सहित अन्य संपत्ति से जुड़े विभागों को भी एक लेटर जारी कर भू माफियाओं द्वारा माफिया राज के दौरान कमाई हुई संपत्ति व नगदी का आकलन कराएगी ताकि यह टैक्स चोरी व अन्य कर की जानकारी जुटाई जा सके.



इंदौर हाई कोर्ट ने भू माफिया को दी राहत, सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट

पांच साल से फरार चल रहे भू-माफियाओं पर भी की जाएगी करवाई

एसपी का कहना है कि पुलिस द्वारा तकरीबन दर्जनों भू माफियाओं के प्रकरण दर्ज किया जा चुके हैं,लेकिन कई भूमाफिया तो पुलिस की गिरफ्त में आकर जेल की सलाखों की हवा खा रहे. पर ऐसे सैकड़ों भूमाफिया हैं, जिन्होंने आम जनता की गाढ़ी कमाई को हजम करने के बाद सालों से फेरारी काटते हुए भी मौज मस्ती का जीवन जी रहे हैं. अब उनका रिकार्ड निकाला जाएगा और उन्हें गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलाई जाएगी और पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details