इन्दौर। कोरोना वायरस के चलते पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान शहर में कई जगहों पर रहवासियों ने घरों के बाहर खड़े होकर ताली बजाई और आरती उतारकर उनका स्वागत किया.
बीते एक महीने ने पुलिसकर्मी अपने घर और परिवार को छोड़कर ड्यूटी पर तैनात हैं. इसी के चलते रविवार को जब पुलिसकर्मी अपने क्षेत्रों का जायजा लेने निकले, तो विभिन्न क्षेत्रों के रहवासियों ने उनका हौसला बढ़ाया. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में जब सीएसपी अपनी टीम के साथ क्षेत्र का दौरा करने निकले, तो रहवासियों ने उनका और उनकी टीम का फूलों की बारिश कर ताली बजाकर स्वागत किया.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बुजुर्ग की उतारी आरती - indore Police took out flag march
जूनी इंदौर पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत करते हुए आरती भी उतारी.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
वहीं कई जगहों पर पुलिसकर्मियों की आरती भी उतारी गई. यह नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए और उन्होंने रहवासियों को धन्यवाद देते हुए लॉकडाउन का पालन करने की बात कही. फिलहाल फ्लैग मार्च जिस भी क्षेत्र से गुजरा, उस क्षेत्र में रहवासियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पुलिस का स्वागत किया.